सपा कार्यलय पर मुलायम सिंह यादव का अपमान

294

मुरादाबाद, सपा कार्यलय पर मुलायम सिंह यादव का अपमान हुआ है. और ये सब नेता जी मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर किया गया है.  इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव का अपमानित किया है. तमाम कार्यकर्ता, नेता जी मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन मनाने सपा कार्यलय पर जुटे थे. जिस तस्वीर को सामने रखकर काटा गया था केक इसी उसी तस्वीर को जमीन पर गिराया, जमीन पर पड़ी रही मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के सामने नाचते रहे सपा कार्यकर्ता.

नाचने में लीन सपा कार्यकर्ताओं को मुलायम सिंह यादव की तस्वीर नहीं दिखाई दी. जब जमीन पर उलटी पड़ी रही मुलायम सिंह यादव की तस्वीर पर कार्यकर्त्ता की नज़र पड़ी तो उन्होंने तस्वीर को उठाया. ये सब कारनाम सपा के जिला अध्यक्ष सहित बड़े नेताओं की मौजूदगी में हुआ है. यह सपा जिला कार्यलय चक्कर की मिल का मामला है.