MP 20 मार्च से होने वाली 9वीं, 11वीं की वा​र्षिक परीक्षा निरस्त ,यहां देखे नई समय सारणी | MP 9TH EXAM | Patrika News

14
MP 20 मार्च से होने वाली 9वीं, 11वीं की वा​र्षिक परीक्षा निरस्त ,यहां देखे नई समय सारणी | MP 9TH EXAM | Patrika News


MP 20 मार्च से होने वाली 9वीं, 11वीं की वा​र्षिक परीक्षा निरस्त ,यहां देखे नई समय सारणी | MP 9TH EXAM | Patrika News

सतनाPublished: Mar 16, 2023 01:11:00 am

लोक शिक्षण संचालनालय ने परीक्षा में किया बदलाव

pariksha pe charcha

pariksha pe charcha

सतना. सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें वार्षिक परीक्षा देने के लिए 10 दिन का समय और मिल गया है। जी हां मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के कक्षा 9वीं,11वीं की 20 मार्च से शुरू हो रही वार्षिक परीक्षा की समय सारणी में संशोधन किया गया है। कक्षा 11वीं की 20 मार्च से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षा अब 31 मार्च से तथा 9वीं की वार्षिक परीक्षा 1 अप्रैल से प्रारंभ होगी।
लोक शिक्षण संचालनालय ने दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा के लिए पूर्व में जारी की गई समय सारणी में संशोधन कर दिया है। बुधवार को जारी की गई संशोधित समय सरणी में अब यह परीक्षा 31 मार्च से 15 अप्रैल तक आयोजित की जाएगीं। पूर्व में जारी समय सारणी के अनुसार यह परीक्षा 20 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित होनी थी। लोक शिक्षण विभाग ने परीक्षा की तारीख 10 दिन बढ़ा दी है। लेकिन परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया दोनों कक्षाओं की परीक्षा पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कक्षा 9वीं का संशोधित टाइम टेवल



Source link