दुनिया में स्मार्टफोन की क्रान्ति होने के बाद, अब हर रोज़ कोई ना कोई स्मार्टफोन कंपनी नया स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। मोटोरोला ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto Z4 लॉन्च कर दिया है। फिलहाल, कंपनी ने ये फोन अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया है। इस फोन की ख़ूबी इसमें दिया गया 48 मेगाफिक्सल का रियर कैमरा है, जिसका अपर्चर 1.7 है। सेल्फी लवर्स के लिए भी 25 मेगाफिक्सल का कैमरा दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला के फ्लैगशिप फोन Moto Z4 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी डिस्पले दी गई है। यह फोन स्नैड्रैगन 675 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 4gb रैम दी गई है और 128gb की इंटरनल स्टोरेज है, जिसमें 2tb तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि इसमें इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट दिया गया है। इसमें 36,00mAh की बैटरी दी गई है।
अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किए गए इस फोन की क़ीमत के बारे में अगर बात करें तो 4gb रैम और 128 gb स्टोरेज वेरियंट के साथ 499 डॉलर यानी(क़रीब 35,000 रुपये) है। फिलहाल, इस फोन के अमेरिका और कनाडा में लॉन्च हो जाने के बाद अब हर किसी की निगाह इस बात पर टिकी है कि आने वाले दिनों में ये फोन स्मार्टफोन बाज़ार में क्या धमाल मचाता है।