ये तो हम सभी कोई पता है हमारी देश की राजनीती कितनी जटिल और पेचिंदा है. वक्त के साथ-साथ चाहे वो राजनीतिक पार्टियां हो या फिर राजनेता हो सभी का समीकरण बदलते दिखा है. राजनीती में यूं तो कई नेता आए ओर कई गए लेकिन इनमें से कुछ नेता ऐसे भी है जिन्होंने सभी के दिलों में जगह बनाई. हालांकि, सियासी राजनीती में काफी बार उठा पटक देखने को मिला है पर इन सबके बीच ऐसे भी कुछ दिग्गज नेता है जिनको आम जनता काफी सहराती है. उनके कार्यनीति को काफी पसंद तक करती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ 6 नेताओं के बारे में बताने जा रहें है जिन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला है और इनकी लोकप्रियता काफी अधिक है.
- पीएम नरेंद्र मोदी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है देश के वर्त्तमान पीएम नरेंद्र मोदी का जो सभी देशवासियों को काफी पसंद है उनके भाषण देने का बेहतरीन अंदाज लोगों को खूब भाता है. मोदी ने अपना राजनीतिक सफर गुजरात से शुरू किया, आज सत्ता में उनका डंका खूब चल रहा है. आज उनको देश में सबसे बड़े नेता के रूप में देखा जाता है. चाहे विपक्षी पार्टी उन पर कितना भी निशाना साधे लेकिन मोदी ने अपने सूझबूझ से लोगों को अपना दीवाना बनया है.
- लालू प्रसाद यादव
बिहार के दिग्गज नेताओं में से एक है लालू प्रसाद यादव. उनको बिहार की राजनीती का सबसे बड़ा नेता माना जाता है. लालू यूं तो काफी गरीब परिवार से तलुख रखते है. अपनी मेहनत के दम पर आज उन्होंने बिहार के लोगों के लिए राजनीति का सफर शुरु किया और आज वे इतने ज्यादा पैसा रखने के आरोप में आ गए हैं कि फिलहाल उसकी सजा भी में काट रहे है.
- अरविंद केजरीवाल
इस लिस्ट में अगला नाम है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का, जो दिल्ली की बागड़ोर संभले हुए है. हमेशा से विवादित चर्चाओं का हिस्सा रहें सीएम देशवासियों की भलाई का दायित्व हमेशा अपने कंधों पर उठने के लिए रेडी रहते है. जब भी दिल्ली में किसी प्रकार की समस्या शुरू होती है तो वह बस अपना अनशन शुरू कर देते है. वहीं उन्होंने दिल्ली में कई अच्छी योजनाएं लेकर आएं है. ये बोलना गलत नहीं है होगा कि वह अपने दम पर दिल्ली में चुनाव जीतकर आए है, न के किसी पार्टी का समर्थन लिया.
- राहुल गांधी
इस लिस्ट में अगले जो नेता है वो हमेशा सुर्खियों की वजह बने रहते है चाहे उनकी राजनीतिक अनुभव को देखे या फिर युवाओं का उनके प्रति प्यार. जी हां, हम बात कर रहें है राहुल गांधी की जो अब कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता बने है. इसके साथ ही उनकी लोकप्रियता भी जनता के सामने काफी बढ़ गई है. राजनीति से हटकर भी अगर देखा जाए तो लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं. वे हमेशा से ही जनता के बीच जाकर लोगों की सुनते हैं.
- असु्द्दीन ओवैसी
असु्द्दीन ओवैसी को मुस्लिम समुदाय का दिग्गज नेता कहा जाता है. वह हैदराबाद से चुनाव लड़ते आए हैं और उन्होंने अपनी जीत भी हासिल की है. अक्सर ही ओवैसी को हिंदू समुदाय के लोग शुरु से ही अनदेखा करते आए है. लेकिन असुद्दीन ओवैसी मुस्लिमों की आवाद बनकर खड़े रहे हैं और काफी लोकप्रिय भी है.
- डॉ भीमराव अंबेडकर
इस लिस्ट में अब उनका नाम बेशुमार हुआ है जिनको किसी के परिचय की जरूरत नहीं है. जी हां, हम बात कर रहें है डॉ भीमराव अंबेडकर की जिन्हें कभी नहीं भुला जा सकता है. इनका संविधान बनाने में काफी अहम रोल रहा है. और उन्हें कानून का निर्माता की उपाधि भी दी गई है. उनको समाज में दलित नेता के रूप में कुछ अलग तरीके से देखा जाता था. अमेरिका के मशहूर पत्रकार ने कहा था, अंबेडकर जी भारत को स्वीट पाइजन आरक्षण के रुप में देकर चले गए हैं और यह आरक्षण अब कभी नहीं हटेगा.