Bihar Monsoon Weather Forecast : बिहार में आज मॉनसून की एंट्री, तीन दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना
हाइलाइट्स:
- आज बिहार पहुंचेगा दक्षिण पश्चिम मॉनसून
- तीन दिनों तक जोरदार बारिश का अनुमान
- शनिवार, रविवार और सोमवार तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी
- मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा
पटना
बिहार में अगले तीन दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना (Rain In Bihar) बन रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि दक्षिण पश्चिम मॉनसून के शनिवार को सूबे में प्रवेश करने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज बिहार में मॉनसून दस्तक देगा, इसके साथ ही 15 जून तक जोरदार बारिश का भी पूर्वानुमान है। वहीं, अगले 48 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में वज्रपात के भी आसार हैं। हालांकि, मॉनसून की एंट्री से पहले ही राज्य के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने लोगों को किया अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य भर में प्री-मानसून बारिश हुई है। इस बीच शनिवार को मॉनसून के सूबे में पहुंचने के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने शनिवार, रविवार और सोमवार यानी तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जान-माल की क्षति न हो, इसके लिए मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने को कहा है।
इसे भी पढ़ें:- बंगाल में अगले 5 दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, मछुआरों को अलर्ट किया गया
पूर्णिया के रास्ते बिहार में मॉनसून की हो सकती है एंट्री
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक बार जब मॉनसून की बारिश शुरू हो जाएगी तो वज्रपात की तीव्रता में कमी आएगी। इन सबके बीच अगले दो से तीन दिन लोगों को सतर्क और सचेत रहने की चेतावनी जारी की गई है। बिहार में मॉनसून पूर्णिया के रास्ते प्रवेश करेगा। जिसकी वैसे तो संभावित तारीख 13 जून थी लेकिन इस बार ये तय समय से एक दिन पहले यानी 12 जून की शाम तक पहुंच सकता है।
Muzaffarpur News: बारिश के पानी में बह गए मक्का किसानों के अरमान, 75 फीसदी से ज्यादा फसल का नुकसान
बिहार में कई साल बाद समय से पहले मॉनसून
आज बिहार में मॉनसून के पहुंचने के साथ ही बीते 5-6 सालों में यह पहली बार होगा जब ये समय से पहले सूबे में प्रवेश किया हो। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो बिहार में 2015 में 22 जून को, 2016 में 17 जून को, 2017 में 16 जून को, 2018 में 25 जून को, 2019 में 22 जून और पिछले साल 2020 में 13 जून को मॉनसून ने उपस्थिति दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें: रामायण में शूर्पनखा के पति का क्या नाम था ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.