Mohali Blast: मोहाली पर हमला किया है, ऐसा शिमला में भी हो सकता है…सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली हमले की जिम्मेदारी

160
Mohali Blast: मोहाली पर हमला किया है, ऐसा शिमला में भी हो सकता है…सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली हमले की जिम्मेदारी

Mohali Blast: मोहाली पर हमला किया है, ऐसा शिमला में भी हो सकता है…सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली हमले की जिम्मेदारी

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के हेडक्वॉर्टर में हुए ब्लास्ट को लेकर सामने आया है कि यह करतूत खालिस्तान समर्थकों (Khalistan supporters) की थी। खालिस्तान (Khalistan Movement) की मांग कर रहे संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। इतना ही नहीं संगठन के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने कहा है कि मोहाली पर हमला (MOhali Attack) किया है आगे हिमाचल पर करेंगे। पन्नू के ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेने के बाद राज्य में अलर्ट (Alert in Punjab) बढ़ा दिया गया है।

मोहाली ब्लास्ट का जिक्र करते हुए सिख फॉर जस्टिस के चीफ ने हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर को भी धमकी दी है। धमकी में कहा गया कि अभी मोहाली में हुआ है ऐसा शिमला में भी हो सकता है। सिख समुदाय को उकसाओ मत। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही विधानसभा में खालिस्तानी झंडे लगाए गए थे और दीवारों पर चेतावनी जारी की गई थी।

Mohali Blast: कार में दो संदिग्ध…80 मीटर दूर से दागा आरपीजी, मोहाली ब्लास्ट किसकी साजिश?
रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी
कांगड़ा जिले के तपोवन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य द्वार पर खालिस्तान के झंडे लगाने और दीवार पर भित्तिचित्र बनाने के मामले में सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस इंटरपोल की मदद से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने जा रही है। इससे पहले उसने मोहाली में ब्लास्ट की साजिश रची।

क्या बोले पंजाब के सीएम भगवंत मान
इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि मोहाली हमले के सिलसिले में कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं। इस मामले में जांच चल रही है और शाम तक कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। मोहाली ब्लास्ट पर सीएम मान ने एक हाई लेवल बैठक बुलाई है। सीएम आवास पर होने वाली इस मीटिंग में राज्य के डीजीपी समेत तमाम आला अफसर शामिल लेंगे। उधर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मोहाली ब्लास्ट को चिंताजनक घटना बताया है। तिवारी ने कहा, ‘ये हमला काफी चिंतित करने वाला है। पंजाब में शांति बनाए रखना केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की जिम्मेदारी है। अगर पंजाब के हालात बिगड़ते हैं तो इसका सीधा असर भारत पर पड़ेगा।’

Mohali Blast: पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वॉर्टर को बनाया निशाना, क्या होता है RPG और कितना खतरनाक, जानिए
वॉन्टेड आतंकवादी है पन्नू
गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका में बसा भारत का एक वॉन्टेड आतंकवादी है। उसका जन्म अमृतसर के खानकोट गांव में पैदा हुआ था। बाद में वह विदेश चला गया और आईएसआई के सहयोग से पंजाब में खालिस्तानी अलगाववादी मुहिम को फिर से जिंदा करने की कोशिश में है। वह खालिस्तान समर्थक संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ का स्वयंभू सरगना है, जिसे पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई पोल-पोस रही है।

अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के तमाम देशों में उसका संगठन भारत-विरोधी दुष्प्रचार करता रहता है और कथित खालिस्तान की स्थापना को लेकर डींगे हांकता है। वह सोशल मीडिया के जरिए भारत के खिलाफ प्रॉपगेंडा वॉर चलाता रहा है। 1 जुलाई 2020 को भारत सरकार ने गुरपतवंत सिंह पन्नू को संशोधित UAPA कानून के तहत आतंकवादी घोषित कर रखा है। उसके बाद NIA ने यूएपीए ऐक्ट 1967 की धारा 51 ए के तहत अमृतसर स्थित उसकी अचल संपत्तियों को जब्ती का आदेश दिया था।

मोहाली में हुआ ब्लास्ट
सुरक्षा बंदोबस्त में बड़ी भूमिका निभाने वाली इंटेलिजेंस यूनिट के हेडक्वार्टर पर मोहाली में बीती शाम हुए धमाके के सिलसिले में आतंकी कोण तलाशने की कोशिश हो रही है। पंजाब पुलिस ने शुरू में धमाके के बारे में कहा था कि बिल्डिंग में रखे विस्फोटक में धमाका हुआ। पुलिस ने आतंकी कोण से इनकार किया, लेकिन छानबीन में पता चला कि दो संदिग्ध एक कार में आए थे और उन्होंने बिल्डिंग से करीब 80 गज दूर से रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड से हमला किया। जांच के लिए एनआईए टीम भी मोहाली पहुंच गई है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News