28 मार्च को मोदी की जम्मू में रैली, भरेंगे चुनावी हुंकार

193

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सियासी गलियारों में चुनावी प्रचार ज़ोर पकड़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू में रैली करेंगे। यह रैली 28 मार्च को होगी। इस रैली के ज़रिए पीएम मोदी भाजपा के उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट मांगेंगे और साथ ही अपने सियासी विरोधियों पर भी खुलकर बरसेंगे।

आम चुनाव की सबसे बड़ी सियासी जंग में कौन किस पर भारी पड़ेगा, इसका फ़ैसला तो जनता वोटिंग के वक़्त कर देगी मगर, उससे पहले देश में सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है और प्रधानमंत्री मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। वह रैली करने के लिए जम्मू भी जाएंगे। उनकी यह रैली 28 मार्च को जम्मू की भलवाल तहसील की पंचायत डूमी में आयोजित होगी जहां मोदी जम्मू और उधमपुर लोकसभा पर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे।

जम्मू से बीजेपी के मौजूदा सांसद जुगल किशोर शर्मा हैं वहीं उधमपुर संसदीय सीट से जितेन्द्र सिंह सांसद हैं। इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है।