SP-BSP-RLD के गठबंधन को मोदी ने बताया ‘शराब’, कहा – ‘आपको बर्बाद कर देगी ये शराब’

259

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बने सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन को शराब क़रार दिया है। उन्होंने कहा कि ‘समाजवादी पार्टी का ‘स’ आरएलडी का ‘रा’ और बसपा का ‘ब’ का मतलब है शराब। सपा, आरएलडी, बसपा की ये शराब आपको बर्बाद कर देगी’।

2019 के सियासी संग्राम में धुआंधार प्रचार का आग़ाज़ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी के मेरठ में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा-आरएलडी के गठबंधन पर हमला बोला और गठबंधन को शराब बताते हुए कहा कि ये तीनों पार्टियों की शराब आपको बर्बाद कर देगी। आपकी जानकारी के लिए – यूपी के सियासी रण में इस बार सपा, बसपा और रालोद एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

रैली के दौरान पीएम मोदी वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले विपक्षी नेताओं को देते हुए कहा कि क्या हमें सबूत चाहिए या सपूत चाहिए? मेरे देश के सपूत ही मेरे देश के सबसे बड़े सबूत हैं। जो सबूत मांगते है वो सपूत को ललकारते हैं।