गरीबो का खाता नही खुलवा सके, पैसे क्या डलवाएंगे : नरेंद्र मोदी

168

मेरठ में एक रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गाँधी के न्याय स्कीम(न्यूनतम आय योजना) पर कड़ा निशाना साधा है. प्रधानमंत्री ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो 50 साल में गरीबों का खाता नहीं खुलवा सके, वो पैसे क्या डालेंगे.

प्रधानमंत्री ने पूरे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, “जब मैं खाते खुलवा रहा था तो लोग कहते थे कि देश में बैंक ही नही हैं, वो 50 सालो से खाता भी नही खुलवा सके, आज कहते हैं कि बैंक में पैसे डालेंगे”

MODI -

मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सभी के लिए एक न्यूनतम आय सुनिश्चित करने का वादा किया था. न्यूनतम आय योजना के अनुसार सभी की 12 हज़ार रूपये की न्यूनतम आमदनी तय की जायेगी. इसके बाद से बवाल मचा हुआ था. माना जा रहा है कि यह मात्र चुनावी वादा है, इसका पूरा होना जरा मुश्किल होगा.

इसके अलावा आज  प्रधानमंत्री की दो और रैली उत्तराखंड और जम्मू में होगी.