झारखण्ड : गोहत्या के शक में एक आदिवासी की पीट-पीट कर हत्या

556

झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. यहाँ पर गो-हत्या के शक में 4 आदिवासियों को जमकर पीटा गया और इसकी वजह से एक आदिवासी की मौत हो गयी.

असल में कुछ आदिवासी समुदाय के लोग एक मरे हुए सांड का मांस निकाल रहे थे, तथा इसी वक़्त कुछ बाहरी लोगों ने उन्हें घेर लिया, तथा इसके बाद उन लोगों ने उन चार आदिवासियों की खूब पिटाई की जिसके बाद एक आदिवासी की मौत हो गयी.

gumla -

एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक मृतक का नाम प्रकाश लाकड़ा बताया गया है. खबर के मुताबिक प्रकाश के आदिवासी गाँव में मांस खाया जाता है. उन्हें शाम को सूचना मिली कि एक बूढा सांड गिर पड़ा है तो प्रकाश समेत तीन और लोग उसे देखने के लिए चले गये. उसके बाद कुछ बाहरी लोगों ने मिलकर उन्हें पीट दिया जिसके बाद बाकी 3 को तो सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, लेकिन प्रकाश लाकड़ा की मृत्यु पिटाई से ही हो गयी.

अब जबकि माब लिंचिंग की घटनाओ के सम्बन्ध में कड़े कानून बनाने के मांग उठने शुरू हो गयें है, झारखण्ड से आई यह घटना असल में बेहद दुखद है.