Minissha Lamba ने खुल्लम खुल्ला किया इश्क का ऐलान, एक बार हो चुका है तलाक

231
Minissha Lamba ने खुल्लम खुल्ला किया इश्क का ऐलान, एक बार हो चुका है तलाक

Minissha Lamba ने खुल्लम खुल्ला किया इश्क का ऐलान, एक बार हो चुका है तलाक

नई दिल्ली: बॉलीवुड में रिलेशनशिप बनना और टूटना आम बात है, लेकिन सेलेब्स अपनी जिंदगी को लेकर अक्सर ये सारी बातें सबके सामने लाने से बचते हैं. वहीं अब कुछ लोगों ने इस रिवाज को तोड़ना शुरू करके खुल्लम-खुल्ला अपने रिश्ते का ऐलान करना पसंद किया है. ऐसे ही लोगों के में शामिल हैं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की क्यूट को-स्टार रहीं मिनिषा लांबा (Minissha Lamba). जिनकी हाई प्रोफाइल लाइफ हमेशा चर्चा में बनी रहती है. वहीं अब तलाकशुदा एक्ट्रेस ने अपनी रिलेशनशिप का ऐलान कर दिया है.

बीते साल हुआ था तलाक

‘बिग बॉस सीजन 8’ की चर्चित कंटेस्टेंट रही मिनिषा लांबा (Minissha Lamba) बीते कई सालों से स्क्रीन से दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वह इतनी एक्टिव हैं कि उनके फैंस आज भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं. उन्होंने बीते साल पति रेयान थाम (Ryan Tham) के साथ शादी को तोड़ते हुए तलाक लिया था. लेकिन अब उनकी लाइफ में एक बार फिर प्यार की बहार आ चुकी है. इस बात का खुलासा खुद मिनिषा ने किया है.

‘एक प्यारे शख्स’ के प्यार में हैं मिनिषा

दरअसल तलाक के एक साल बाद मिनिषा को फिर से इश्क हो गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को कुबूल किया है कि वह प्यार में हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा है,  ‘हां, मैं एक प्यारे शख्स के साथ खुशहाल रिलेशनशिप में हूं.’ लेकिन इस ऐलान के बाद भी अभी मिनिषा ने अपने बॉयफ्रेंड का नाम नहीं बताया है.

रिलेशनशिप पर दिया ज्ञान

मिनिषा ने इंटरव्यू में प्यार को लेकर कुछ बातें और भी कहीं है, वह बोलीं, ‘किसी रिलेशनशिप या शादी का खत्म होना जिंदगी का अंत नहीं है. हमारे पास हमेशा प्यार करने का दूसरा मौका होता है जो हमारे अतीत को अलग कर देता है. आज इस बारे में मैं बस इसलिए ही बात कर रहीं हूं ताकि मैं इस तरह की उलझनों से जूझने वाले लोगों की मदद करूं और दिखाऊं कि चीजें बेहतर हो जाएंगी.’

इन फिल्मों में किया काम

मिनिषा के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने ‘हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘बचना ऐ हसीनों’, ‘किडनैप’, ‘वेल डन अब्बा’ और ‘हम तुम शबाना’ जैसी फिल्मों में काम करके अपनी पहचान बनाई है.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक खेलों मे भारत को Boxing में सबसे पहला मेडल किसने दिलाया ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link