भारतीय मूल के शख्स ने दिमाग को पढ़ने के लिए किया एक दिलचस्प आविष्कार

336

अक्सर ऐसा होता है कि हम जिस शख्स से बात कर रहे होते हैं वो कई बातें छुपा जाता है. ऎसी घटना कई बार शर्म के मारे या हिचकिचाहट के चलते हो जाती है. लेकिन अब अगर आप एक छोटी सी डिवाइस की मदद से सब कुछ जान लें तो क्या हो! अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि सामने वाले शख्स के दिमाग में आपके बारे में क्या चल रहा है,तो अब इस बात का पता आसानी से पता लगाया जा सकता है. अर्नव कपूर नाम के शख्स ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है जो लोगों के दिमाग को पढ़ सकती है.

मैसाचुसैट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(एमआईटी) में भारतीय मूल के अर्नव कपूर और उनकी टीम ने एक डिवाइस तैयार की है जो लोगों के दिमाग में चल रही बातों को पढ़-सुन सकती है और उन्हें कंप्यूटर और मोबाइल के ज़रिये बता सकती है.

इस डिवाइस को चेहरे पर पहना जाता है जिसके बाद यह डिवाइस शरीर की हड्डियों के कंपन से दिमाग में चल रही बातों का पता लगा लेता है. हालांकि अभी इस डिवाइस का इस्तेमाल शतरंज खेलते समय विरोधी के दिमाग में चल रही चालों तो पता लगाने जैसे मज़ेदार कामों के लिए किया जा रहा है.

डिवाइस के बारे में अर्नव ने बताया कि हम ऐसी डिवाइस बनाना चाहते थे जोकि मशीन और इंसान को मिलाकर इंसानी भावनाओं को बयां कर सके.