मेरठ नगर निगम चुनाव 2017 LIVE Results: बसपा की सुनीता वर्मा जीतीं, दूसरे नंबर पर रही बीजेपी

602

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में नगर निगम चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। इसमें बसपा की सुनीता वर्मा ने जीत हासिल की है। दूसरे नंबर पर भाजपा की कांता कर्दम रहीं मेरठ में 90 वार्ड हैं। यहां पर 18 वार्ड ऐसे हैं जहां मुस्लिम आबादी बहुलता में हैं। इस नगर निगम सीट पर पहले भी बीजेपी का कब्जा है। मेरठ में विधानसभा की 3 सीटें हैं। दो पर बीजेपी और एक सीट पर एसपी का कब्जा है। बीजेपी ने इस बार कई मुस्लिम कैंडिडेट्स को भी चुनाव के मैदान में उतारा है। मेरठ शहर में मेयर पद के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर थी। मेरठ शहर क्रिकेट का बल्ला बनाने के लिए जाना जाता है। मेयर पद की कुल 1़6 सीटों में से बीजेपी 14, एसपी 0, बीएसपी 2 सीट पर आगे चल रही हैं।

रुझानों पर बीजेपी प्रवक्‍ता व यूपी के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का कहना है कि ये ‘2019 चुनाव के लिए अच्‍छा संकेत है।’ वहीं डिप्‍टी सीएम केशप प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘जनता का समर्थन हमें मिला है, इसका स्‍पष्‍ट संकेत मिल रहा है।’

इस चुनाव के नतीजे राज्‍य के प्रमुख विरोधी दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का भविष्‍य तय करेंगे। विधानसभा चुनाव में सपा-बसपा की बुरी तरह हार हुई थी। सत्‍ताधारी भारतीय जनता पार्टी को जहां विधानसभा चुनाव वाला प्रदर्शन दोहराने की उम्‍मीद है तो विरोधियों के अनुसार जनता इस चुनाव में अपनी ‘गलती’ नहीं दोहराएगी। नतीजों की लेटेस्‍ट अपडेट आप नीचे पढ़ सकते हैं।