ममता ने कहा, BJP एक और स्ट्राइक करेगी, इसलिए लोकसभा चुनावों को लंबा खींचा जा रहा है

219

लोकसभा चुनावों की तारीख़ों के ऐलान के साथ ही, सियासी पारा चढ़ रहा है। ममता बनर्जी बीजेपी पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाया है। ममता ने कहा कि लोकसभा चुनावों की प्रक्रिया को इसलिए लंबा खींचा जा रहा है ताकि BJP अपनी योजना के तहत एक और हमला (स्ट्राइक) करा सके। बीजेपी ने ममता बनर्जी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

11 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा के चुनाव 19 मई को ख़त्म होंगे। 23 मई चुनाव के नतीजे आएंगे।


आज लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेंगी ममता

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनज़र टीएमसी आज उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हमने पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जिसमें टीएमसी के सभी ज़िला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद, ममता बनर्जी आज दोपहर 3:30 बजे मीडिया को संबोधित कर सकती है।