पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने नोटबंदी की जांच कराने का वादा करते हुए कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन सत्ता में आया तो मोदी सरकार द्वारा लागू की गई नोटबंदी की जांच होगी और इसके साथ ही योजना आयोग को भी बहाल किया जाएगा।
एक अरसे से बीजेपी व मोदी सरकार पर हमलावर टीएमसी नेता ममता बनर्जी के एक बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव के बाद देश में विपक्षी गठबंधन की सरकार बन जाती है तो हम 2016 में मोदी सरकार के कार्यकाल में लागू की गई नोटबंदी की जांच कराएंगे।
आम चुनाव के लिए ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी टीएमसी का चुनावी घोषणापत्र करते हुए कहा कि मनरेगा में 100 दिनों की काम की योजना का बढ़ाकर 200 दिनों का कर दिया जाएगा और इसके तहत मज़दूरी भी दोगुनी कर दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘हम नोटबंदी के फै़सले की जांच कराएंगे और योजना आयोग को वापस लाएंगे। नीति आयोग की कोई ज़रूरत नहीं है।