नई दिल्ली: साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों का प्रचार शुरू होता दिख रहा है. इस बार का चुनाव राजनीती तौर पर सभी दलों के लिए काफी अहम है. ऐसे में चाहे मोदी हो या राहुल कोई भी नेता जनता को लुभाने की कसर पूरी तेजी से करेंगे. वहीं पश्चिम बंगाल में पोस्टर वार शुरू भी हो चुकी है. जी हां, कुछ दिनों बाद भाजपा पार्टी के प्रमुख अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे के लिए रवाना होंगे. ऐसे में राज्य में दौरे से पहले ही पोस्टर वार शुरू हो गया है. रामपुर हाट से बीरभूम के पूरे रास्तों में ममता बनर्जी के पोस्टर लगा दिए गए है.
बीरभूम के रास्ते पर ममता बनर्जी और अध्यक्ष अणुब्रत का कटआउट
आपको बता दें कि रामपुर हाट से बीरभूम के पूरे रास्तों में टीएमसी द्वारा लगाए गए पोस्टरों में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा टीएमसी के जिला अध्यक्ष अणुब्रत के बड़े-बड़े कटआउट दिख रहें है. अमित शाह अपने दो दिवसीय यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर से बीरभूम जाएंगे. फिर वो गुरुवार की सुबह तारापीठ के प्रसिद्ध काली मंदिर के दर्शन भी करेंगे. पर हेलीपैड से लेकर काली मंदिर का पांच किलोमीटर के रास्तों पर ममता बनर्जी और अध्यक्ष अणुब्रत के पोस्टरों के कटआउट पटा दिख रहें है.
कटआउट में बांग्ला भाषा के अलावा हिंदी में भी एक संदेश लिखा
पोस्टर में ममता बनर्जी की मुस्कराती हुई तस्वीर है, जिससे वह दोनी हाथों को जोड़े लोगों का अभिवादन कर रही है. इस कटआउट में बांग्ला भाषा के अलावा हिंदी में भी एक संदेश लिखा हुआ है. इसमें लिखा है कि ‘तारापीठ में आए हुए सभी भक्त वृंदों का हार्दिक अभिनंदन.’ बता दें कि टीएमसी के जिला कार्यालय द्वारा सोमवार को इन पोस्टरों को बड़ी हड़बड़ी में यहां लगवाया गया था.
भाजपा के बीरभूम प्रभारी स्वरूप सिन्हा ने कहा ममता पीएम का ध्यान आकर्षित करने में विफल
इस दौरे में अमित शाह काली मंदिर के दर्शन के बाद लंच के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाह पुरुलिया के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां दोपहर को वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के बीरभूम प्रभारी स्वरूप सिन्हा का कहना है की ममता जी हमारे पीएम का ध्यान आकर्षित नहीं कर पाई है, इसलिए वह अमित शाह को निशाना बनाना चाहती है. ताकी किसी तरीके से वह पीएम तक पहुंच पाए. हम उनसे जानना चाहते है कि इसके लिए उनके पास पैसा कहां से आया है?
यह भी पढ़ें: एक के बाद एक तमाम सहयोगी पार्टी छोड़ती जा रही है साथ, 2019 के लिए कमजोर पड़े मोदी-शाह
बता दें कि हाल ही हुए पंचायत चुनाव में टीएमसी को बीरभूम की सभी सीटों पर बहुमत हासिल हुआ है. वहीं विपक्षी पार्टी 42 सीटों में से किसी में भी अपने प्रत्याशी नहीं खड़ा कर पाई. वहीं अबी इन पोस्टरों को रास्तों में लगवाने से टीएमसी अपना दम बीजेपी को दिखाना चाहती है.