Mamata Banerjee के गढ़ में गरजे गृह मंत्री Amit Shah, कहा- पश्चिम बंगाल से TMC को उखाड़ फेकेंगे

160
Mamata Banerjee के गढ़ में गरजे गृह मंत्री Amit Shah, कहा- पश्चिम बंगाल से TMC को उखाड़ फेकेंगे


कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में BJP की 5वीं परिवर्तन रैली को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद उन्होंने साउथ 24 परगना जिले में एक रैली को संबोधित किया और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को चुनौती देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस (TMC) को उखाड़ फेकेंगे.

‘सभी कर्मचारियों को देंगे 7वें वेतनमान का लाभ’

रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने जनता से परिवर्तन की अपील की और कहा, ‘आप एक बार बंगाल में भाजपा की सरकार बना दीजिए, बंगाल के सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान (7th Pay Commission) का लाभ दिया जाएगा. शिक्षक भाइयों को उचित मानदंड मिले, इसके लिए एक कमेटी का गठन भाजपा सरकार करेगी.’

‘टीएमसी के गुंडो ने की 130 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या’

अमित शाह ने कहा, ‘बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा होती है, उसमें 130 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए. ममता दीदी सोचती हैं कि किसी को मार देने से भाजपा रूक जाएगी. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ममता दीदी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गुंडो ने हमारे 130 कार्यकर्ताओं को मारा है, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. बंगाल की धरती पर ताकत के साथ कमल खिलने वाला है.’

लाइव टीवी

टीएमसी का नारा भतीजा बढ़ावा: अमित शाह

रैली में अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे व पार्टी के स्थानीय सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘टीएमसी (TMC) का एक ही नारा है, भतीजा बढ़ावा. भतीजे के कल्याण के अलावा टीएमसी के मन में कोई अभिलाषा नहीं है. नरेंद्र मोदी जी का नारा है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास.’

24 परगना में ममता बनर्जी की भी रैली

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) साउथ 24 परगना जिले में के पैलन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगी. इस दौरान उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) भी मौजूद रहेंगे. दक्षिण 24 परगना टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राजनीतिक रूप से यह काफी महत्वपूर्ण दिन है. शाह और दीदी दोनों एक ही जिले में रैलियों को संबोधित करेंगे.’

कपिल मुनि आश्रम में की पूजा

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 2 दिन के बंगाल दौरे पर हैं. पहले दिन गुरुवार को उन्होंने कोलकाता में भारत सेवाश्रम संघ में पूजा करके अपने कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद वह गंगासागर के कपिल मुनि आश्रम और गंगासागर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने बीजेपी की 5वीं परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मैं आज तीर्थों के तीर्थ गंगासागर आया हूं, ये मेरे लिए बहुत सौभाग्य का दिन है। मैं पश्चिमी छोर में पैदा हुआ, जहां गंगा गिरती हैं, वहां आप लोगों को संबोधित कर रहा हूं.’

बंगाल में प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरी है भाजपा

दशकों से राजनीतिक रूप से ध्रुवीकृत पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सीमित उपस्थिति होने के बाद भाजपा (BJP) ने 2019 के आम चुनाव में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल की थी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मुख्य प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरी है. बता दें कि टीएमसी ने लोक सभा चुनाव में 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन बीजेपी उससे सिर्फ चार सीट दूर रही थी.





Source link