गाना गाकर फंसे महाराष्ट्र के मुख्य्मंत्री देवेन्द्र फडणवीस

479

नदियों के संरक्षण के लिए महाराष्ट्र सरकार ने ‘मुंबई रिवर एंथम’ लॉन्च किया है. इस गाने में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस नज़र आ रही हैं. रिवर एंथम को अमृता और सोनू निगम ने अपनी आवाज़ दी है. सोनू निगम की आवाज़ पर देवेंद्र फडणवीस गाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस गाने को म्यूजिक कंपनी टी सीरिज ने रिलीज किया है.

गाने को लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ लोगों का मानना है कि गायक सोनू निगम की आवाज़ फडणवीस पर जम नहीं रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने सीएम पर अपनी पत्नी के करियर को बढ़ावा देने के लिए सरकारी पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. सीएम और उनकी पत्नी के अलावा गाने में महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त अजय मेहता और राज्य सरकार के कई अधिकारी नज़र आ रहे हैं.

आप भी देखिये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी की अपील भरी वीडियो.