Maharashtra Budget 2023: महाराष्ट्र का बजट कब आएगा? एकनाथ शिंदे-फडणवीस सरकार बना रही खास प्लान
महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सभागृहों में ‘वंदे मातरम्’ के बाद पहली बार महाराष्ट्र का राज्य गीत ‘जय-जय महाराष्ट्र माझा’ बजाया जाएगा। मराठवाडा मुक्ति संग्राम दिवस के अमृत महोत्सव वर्ष के मौके पर अभिवादन को लेकर दोनों सदनों में प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके साथ ही विश्व महिला दिवस पर दोनों सभागृहों में विशेष चर्चा की जाएगी। बजट पर तीन दिन और बजटीय मांगों पर छह दिवस चर्चा की जाएगी। बजट सत्र के आखिरी सप्ताह में एक बार फिर से कामकाज सलाहकार समिति की बैठक होगी। इसमें अधिवेशन की अवधि बढ़ाई जाए या नहीं, इस पर चर्चा होगी।
Samruddhi Mahamarg: मोदी ने जिस सड़क का उद्घाटन किया, उसी सड़क की वजह से गिरी थी उद्धव सरकार
बुधवार को विधान भवन में विधानसभा और विधान परिषद कामकाज सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें बजट सत्र को लेकर चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और विधान परिषद की बैठक उप सभापति डॉ.नीलम गोरे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार, विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील, संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत दादा पाटील, विधानमंडल सदस्य अशोक चव्हाण, एकनाथ खडसे, छगन भुजबल, जयंत पाटील, आशीष शेलार, अनिल परब, प्रसाद लाड, प्रवीण दरेकर, कपिल पाटील, अमीन पटेल और विधानमंडल के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत मौजूद थे।
5 सप्ताह तक रखे बजट सत्र: अजित पवार
विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने बैठक में कहा कि बजट सत्र कम से कम पांच सप्ताह तक होनी चाहिए। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा कि नागपुर के शीतकालीन सत्र को तीन सप्ताह तक रखने की मांग की थी, लेकिन दो सप्ताह में ही खत्म हो गया। राज्य की समस्याओं के समाधान के लिए बजट सत्र कम से कम पांच सप्ताह तक होना चाहिए।