Bihar News: NIT पटना के 609 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट, गूगल ने 48 लाख का पैकेज दिया; 52 लाख तक ऑफर

8
Bihar News: NIT पटना के 609 छात्रों का कैंपस  प्लेसमेंट, गूगल ने 48 लाख का पैकेज दिया; 52 लाख  तक ऑफर

Bihar News: NIT पटना के 609 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट, गूगल ने 48 लाख का पैकेज दिया; 52 लाख तक ऑफर


बिहार के प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), पटना के छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में प्लेसमेंट हो रहा है। एनआर्इटी के प्लेसमेंट सेल में इस बार 609 छात्रों ने पंजीयन कराया था। इनमें सभी को प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिला है। यानी सभी छात्रों को नौकरी मिल गयी है। इनका एवरेज पैकेज 14 लाख तथा मिनिमम सात लाख रुपये है। सीआरईडी ने 52 लाख व गूगल ने 48 लाख रुपये सालाना पैकेज दिया है।

 सत्र 2022-23 में अब तक 120 से अधिक कंपनियों ने इन छात्रों को जॉब ऑफर किया है। अभी और 80 से 90 कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं। इसमें भारत सरकार की नवरत्न कंपनियां भी शामिल हैं। इस बार कैबिनेट सेक्रेटेरिएट भी कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली है। अभी इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड, ओएनजीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड भी आने वाली है। बीपीसीएल व सी-डॉट प्लेसमेंट के लिए आ चुकी हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ. शैलेश एम पांडेय ने कहा कि प्लेसमेंट का प्रतिशत अभी और बढ़ने वाला है। कई कंपनियां अभी पाइपलाइन में हैं। 

 बिहार पुलिस में बंपर बहाली होगी, 67 हजार नए पदों पर लगी कैबिनेट की मुहर,डायल 112 के लिए 19 हजार

कैंपस चयन में हर वर्ष वृद्धि दर्ज हो रही है। अब तक 107 प्रतिशत प्लेसमेंट हो गया है। यानी कई छात्रों को एक से अधिक जॉब ऑफर हुए हैं। कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया अगस्त-सितंबर से हुई थी, जो मई-जून तक संचालित होगी। अब तक हुए कैंपस में अभ्यर्थियों को सबसे कम सात एवं सबसे अधिक 52 लाख रुपये तक का पैकेज मिला है। डॉ. पांडेय ने कहा कि कैंपस प्लेसमेंट में एनआईटी लगातार बेहतर कर रहा है।

इस सत्र में भी करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिलने की उम्मीद 

वर्ष 2023 के लिए कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेश, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग के साथ अन्य सभी ब्रांचों के छात्रों को बेहतर पैकेज पर जॉब ऑफर किया गया है। कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया अप्रैल तक संचालित होगी। डॉ पांडेय ने कहा कि पिछले साल सालाना 1.6 करोड़ का पैकेज एनआईटी के छात्र को मिला था। 

वर्ष 2022 भी रहा था बेहतर

वर्ष 2022 बैच के बीटेक में 130 प्रतिशत प्लेसमेंट ऑफर हुए, जबकि एमटेक में 53.49 प्रतिशत प्लेसमेंट ऑफर हुए थे। वर्ष 2019-20 में बीटेक में 95.56 प्रतिशत, 2020-2021 में 73.35 प्रतिशत, एमटेक में 2019-20 में 22.41, 2020-21 में 42.42 प्रतिशत प्लेसमेंट रहा था।

कॉलेज में अभी ये कंपनियां आएंगी

अभी गोदरेज एंड बॉयस, टीसीएस, अपोलो टायर्स, सुजुकी मोटर्स, टाटा स्टील, एरिक्सन, एबीबी लिमिटेड, जेके सीमेंट, पीआरएडीएएन जैसी 90 कंपनियां आने वाली हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News