Maharashtra Assembly Session: शक्‍ति परीक्षण से पहले अग्‍नि परीक्षा, विशेष विधानसभा सत्र में अपनी ताकत दिखा पाएंगे सीएम श‍िंदे!

112
Maharashtra Assembly Session: शक्‍ति परीक्षण से पहले अग्‍नि परीक्षा, विशेष विधानसभा सत्र में अपनी ताकत दिखा पाएंगे सीएम श‍िंदे!

Maharashtra Assembly Session: शक्‍ति परीक्षण से पहले अग्‍नि परीक्षा, विशेष विधानसभा सत्र में अपनी ताकत दिखा पाएंगे सीएम श‍िंदे!

मुंबई: महाराष्‍ट्र विधानसभा (Maharashtra assembly) में आज से दो दिवसीय व‍िशेष सत्र की शुरुआत होगी। इसी सत्र में नई सरकार को विधानसभा अध्‍यक्ष का चुनाव करना है तो श‍िंदे को बहुमत भी सिद्ध करना है। काफी उठापटक के बाद राज्‍य में नई सरकार का गठन तो हो गया है। लेकिन श‍िंदे सरकार को अभी परीक्षण से गुजरना होगा। उधर श‍िवसेना और राकांपा भी इस सत्र को लेकर आक्रामक रुख दिखा रही है। ऐसे में सत्र हंगामेदार होने के कयास लगाए जा रहे।

ध्‍वनिमत से होगा स्‍पीकर का चुनाव
आज सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। भाजपा की ओर से राहुल नार्वेकर विधानसभा स्‍पीकर के उम्‍मीदवार हैं। जबकि महाविकास अघाड़ी ने श‍िवसेना के विधायक राजन साल्‍वी को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। आपको बता दें क‍ि स्‍पीकर का चुनाव ध्‍वनिमत से होगा। महाराष्ट्र के विधानसभा स्पीकर के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खेमे के विधायक और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीती रात मुंबई में एक बैठक की। फडणवीस बैठक को संबोधित करते भी दिखे।

गोवा से मुंबई लौटे एकनाथ शिंदे गुट के विधायक, विधानसभा के स्पेशल सत्र में शक्ति परीक्षण करेगी नई सरकार
सब संख्‍याबल का खेल, किसका पलड़ा भारी?
वैसे संख्‍याबल को देखकर लग रहा है क‍ि स्‍पीकर के चुनाव में श‍िंदे गुट का पलड़ा भारी है। लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। श‍िंदे गुट का दावा है क‍ि उनके पास बीजेपी के 106 विधायकों के अलावा 40 श‍िवसेना और 10 निर्दलीय विधायकों का साथ है। दावा तो यह भी है क‍ि उनके साथ कुछ और निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है। 288 सदस्‍यों वाले सदन में बहुमत के लिए 145 विधायकों का समर्थन जरूरी है। 29 जून को उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्‍तीफा दिया था।

शिवसेना के दोनों गुटों ने जारी किया व्हिप
महाराष्ट्र विधानसभा में दो दिन के विशेष सत्र के बीच आज विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव होने हैं। इसके लिए उद्धव और शिंदे गुट दोनों ने व्हिप जारी कर दिया है। शिवसेना के सचेतक सुनील प्रभु ने सभी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में सदन में मौजूद रहने को कहा है। वहीं शिंदे गुट के सचेतक भरत गोगावले ने भी व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा है।

नरहरि जिरवाल बतौर पदेन स्पीकर कर सकते हैं काम?
विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थन कर रहे शिवसेना के बागी विधायक शनिवार शाम गोवा से मुंबई लौट आए हैं। सूत्रों ने बताया कि मुंबई पहुंचे बागी विधायक एक होटल में ठहरेंगे और रविवार को विशेष सत्र में हिस्सा लेंगे। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने दावा किया कि विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लंबित रहने के बावजूद भी वह फिलहाल पदेन स्पीकर के तौर पर अपना कर्तव्य निभा सकते हैं। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष का पद पिछले साल से रिक्त है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News