Maharashtra: 100 करोड़ की उगाही के आरोप पर Anil Deshmukh ने दी सफाई, मानी 15 फरवरी को मुंबई जाने की बात

562
Maharashtra: 100 करोड़ की उगाही के आरोप पर Anil Deshmukh ने दी सफाई, मानी 15 फरवरी को मुंबई जाने की बात

मुंबई: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) द्वारा लगाए गए 100 करोड़ रुपये की उगाही के आरोप पर सफाई दी है. ट्विटर पर वीडियो शेयर कर अनिल देशमुख ने उगाही के आरोपों के अलावा 5 फरवरी से 15 फरवरी तक हॉस्पिटल में रहने के अलावा 15 फरवरी को चार्टर प्लेन से मुंबई जाने की बात भी स्वीकार की है.

अनिल देशमुख 15 फरवरी को नागपुर से गए थे मुंबई

ट्विटर पर वीडियो शेयर कर अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने बताया कि ‘कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से 5 फरवरी से 15 फरवरी तक नागपुर के हॉस्पिटल में भर्ती था. इसके बाद 15 फरवरी को चार्टर प्लेस से मुंबई गया था. इसके लिए हॉस्पिटल से अनुमति ली थी, जिसमें डॉक्टरों ने मुझे विमान यात्रा के लिए फिट बताया था.’ इसके साथ ही अनिल देशमुख ने परमबीर सिंह के आरोप को गलत बताया है और कहा है कि आरोपों की वजह से वह काफी परेशान हैं.

शरद पवार ने किया अनिल देशमुख का बचाव

इससे पहले शरद पवार (Sharad Pawar) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनिल देशमुख का बचाव किया था. उन्होंने कहा था कि अनिल देशमुख और सचिन वझे के बीच बातचीत के आरोप गलत हैं, क्योंकि फरवरी महीने में देशमुख अस्पताल में भर्ती थे. इस दौरान शरद पवार ने अनिल देशमुख के अस्पताल में भर्ती होने का पर्चा भी दिखाया और कहा कि कोरोना वायरस की संक्रमण की वजह से वह 5 से 15 फरवरी तक नागपुर के अस्पताल में भर्ती थे. इसके बाद 16 फरवरी से 27 फरवरी तक वह होम आइसोलेशन में थे. शरद पवार ने कहा, ‘इससे यह साफ हो जाताया है कि अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोप गलत थे, ऐसे में उनके इस्तीफे का सवाल नहीं उठता है. परमबीर सिंह के आरोपों से महाराष्ट्र सरकार पर कुछ असर नहीं पड़ेगा.’

यह भी पढ़े: केंद्र सरकार को क्या फायदा होता है राज्यों में लगे राष्ट्रपति शासन से ?

पूर्व पुलिस कमीश्नर ने लगाए थे गंभीर आरोप

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) चाहते थे कि पुलिस अधिकारी बार और होटलों से हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली करके उन्हें पहुंचाएं. आरोपों के बाद दिल्ली में शरद पवार के घर पर एनसीपी की बैठक हुई, जिसमें एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार, सुप्रिया सुले और जयंत पाटिल शामिल हुए. बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि परमबीर सिंह की चिट्ठी में लगाए गए आरोप गंभीर जरूर हैं, लेकिन इसमें कोई सबूत नहीं दिया गया है. इन आरोपों की गहन जांच की जरूरत है और उद्धव ठाकरे इस मामले में आखिरी फैसला लेंगे.

Source link