मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी निकली आगे

384

नई दिल्ली: आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने है. वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो राज्य में मतगणना के शुरुआती रुझान में कांग्रेस, बीजेपी से बहुमत से आगे चल रहीं है. लेकिन अब भाजपा आगे निकलती दिखाई दें रहीं है.

बता दें कि राज्य की 230 सीटों पर कुल 2899 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे है. सुबह आठ बजे से ही मतगणना की शुरुआत हो चुकी है. इस बार दोनों ही पार्टियां सत्ता काबिज करने चाहती है. जहां भाजपा चौथी बार सत्ता लाना चाहती है वहीं कांग्रेस शिवराज सरकार को मध्य प्रदेश से उखाड़ना चाहते है. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता कमलनाथ दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर चुके हैं.

सूबे में भाजपा को जहां अब तक जारी रुझान में सीटें कम मिल रहीं थी, वहीं अब सत्ता को काबिज करने को लेकर भाजपा मतगणना में आगे आ गई है. यह मतगणना 51 जिलों में होगी और लगभग 1200 सीसीटीवी की निगरानी में होगी.