Liam Livingstone 108 metre SIX: लियाम लिविंगस्टोन ने मारा IPL 2022 का सबसे लंबा छक्का, चांद तक पहुंचा दी गेंद, देखते रह गए धोनी!

185
Liam Livingstone 108 metre SIX: लियाम लिविंगस्टोन ने मारा IPL 2022 का सबसे लंबा छक्का, चांद तक पहुंचा दी गेंद, देखते रह गए धोनी!


Liam Livingstone 108 metre SIX: लियाम लिविंगस्टोन ने मारा IPL 2022 का सबसे लंबा छक्का, चांद तक पहुंचा दी गेंद, देखते रह गए धोनी!

मुंबई: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ टॉस हारकर शुरुआत तो खराब की थी, लेकिन इंग्लिश क्रिकेटर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone, 60 रन, 32 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के) ने कहर बरपाते हुए सारी कसर पूरी कर दी। ऊंचे-ऊंचे छक्के जड़ने के लिए जाने जाने वाले लियाम ने भानुका राजपक्षे के आउट होने के बाद मोर्चा संभाला और मुकेश चौधरी के ओवर में चौका-छक्का लगाकर हाथ खेले।

इसके बाद जब मुकेश पारी का 5वां ओवर करने आए तो लियाम ने पहली ही गेंद पर करारा शॉट लगाया। शॉट के पीछे की ताकत का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गेंद मिडविकेट बाउंड्री के पार 108 मीटर दूर जाकर गिरी थी। यह इस सीजन का सबसे लंबा छक्का भी है। दूसरा सबसे लंबा छक्का भी लियाम के नाम ही है। उन्होंने 105 मीटर का छक्का भी मारा है।


रोचक बात यह है कि गेंद चेन्नई के फैंस के बीच गिरी थी और दर्शकों में गेंद लूटने के लिए होड़ लग गई। दूसरी ओर, गेंदबाज मुकेश और विकेट के पीछे खड़े पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ देखते रह गए। इस शॉट की कॉमेंटेटर ने यह कहते तारीफ में कसीदे पढ़े कि गेंद तो चांद तक गई है। यह तो बस शुरुआत थी। लियाम ने इस ओवर की तीसरी, चौथी और 5वीं गेंद पर चौका जड़ा, जबकि आखिरी गेंद को फिर बाउंड्री से बाहर 6 रनों के लिए भेजा। मुकेश के इस ओवर में कुल 26 रन पड़े।
Imran Khan No-Trust Vote: इमरान खान की सीक्रेट बेटी, जिसका मुंह तक नहीं देखना चाहते पाकिस्तानी पीएम, इंटरनेशनल लेवल पर हुई थी फजीहत!
11वें ओवर में जडेजा ने किया आउट
उन्होंने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रावो को सिक्स लगाते हुए IPL में अपनी पहली हाफ सेंचुरी पूरी की। यहां तक पहुंचने के लिए लियाम ने 27 गेंदें खेलीं। हालांकि, लियाम 11वें ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा के शिकार बने। उनका कैच अंबाती रायुडू ने लपका, जिन्होंने इससे पहले जडेजा की ही गेंद पर लियाम का कैच ड्रॉप किया था।

Imran Khan: तीन शादियां, कई अफेयर, मां की याद में कैंसर अस्पताल, इमरान खान का क्रिकेटर से पीएम तक का पूरा सफर
इससे पहले ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 11वें मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के कप्तान मयंक अग्रवाल के खिलाफ रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है, उसने क्रिस जोर्डन को तुषार देशपांडे की जगह उतारा है। पंजाब किंग्स ने टीम में दो बदलाव किये, उसने राज बावा की जगह जितेश वर्मा और हरप्रीत बरार की जगह वैभव अरोड़ा को टीम में शामिल किया। सीएसके को अपने दोनों मैचों में हार का समाना करना पड़ा है। वहीं, पीबीकेएस ने एक मैच में जीत, तो दूसरे में हारकर इस मुकाबले में पहुंची है।

टीमें
पंजाब किंग्स:
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा।
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस और मुकेश चौधरी।



Source link