Lawrence Bishnoi: मैं आतंकवादी नहीं… ऐसा क्‍या हुआ क‍ि गैंगेस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल के अंदर से दी सफाई

66
Lawrence Bishnoi: मैं आतंकवादी नहीं… ऐसा क्‍या हुआ क‍ि गैंगेस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल के अंदर से दी सफाई

Lawrence Bishnoi: मैं आतंकवादी नहीं… ऐसा क्‍या हुआ क‍ि गैंगेस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल के अंदर से दी सफाई

चंडीगढ़: मैं अपना पक्ष रखना चाहता हूं। मैं अपना जवाब देना चाहता हूं। मुझे ब‍िना मतलब के इन्‍होंने आतंकवादी बना द‍िया। मुझे न‍िगेट‍िव शो कर रहे हैं… कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने यह बातें एक इंटरव्‍यू के दौरान कही। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में जेल में बंद गैंगस्‍टर ने खुलासा किया कि हत्या में उसकी कोई भूम‍िका नहीं थी और वह गोल्डी बराड़ था जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई थी। एक न्यूज चैनल को द‍िए इंटरव्यू में जेल के अंदर से लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े कई तथ्यों का खुलासा किया। गैंगस्‍टर ने कहा कि मूसेवाला हत्याकांड की योजना एक साल से चल रही थी।

लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि गोल्‍डी बराड़ हत्याकांड में शामिल था और उसे साजिश के बारे में पहले से पता था लेकिन उसका इसमें हाथ नहीं था। चूंकि सिद्धू उनके विरोधी गिरोह को मजबूत कर रहा था और इसलिए उसने गोल्डी से कहा कि वह(सिद्धू मूसेवाला) एक दुश्मन है। उन्होंने आगे कहा कि सिद्धू की गोली मारकर हत्या के बाद उन्हें रात में कनाडा से एक दोस्त का फोन आया था।

Sidhu Moosewala Murder Case: ‘चाहे जहां भाग, हम तुझे मार देंगे…’ बंबीहा गैंग की एक बार फिर बिश्नोई और बराड़ को चेतावनी

‘डॉन बनाना चाहता था मूसेवाला’
बातचीत में ही बिश्नोई ने खुलासा किया कि सिद्धू लॉरेंस के गिरोह के बेहद करीबी विक्की मिद्दुखेरा को मारने वाले लोगों को बचा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि दिवंगत स‍िंगर डॉन बनना चाहता था और इसे साबित करने के लिए उसने मिड्दुखेरा की हत्या करवा दी। (7 अगस्त 2021 को विक्की की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी)।

29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्‍या
इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने खुलासा किया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए हथियार उत्तर प्रदेश से खरीदे गए थे। दरअसल सिद्धू मूसे वाला की 29 मई, 2022 को मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना पंजाब सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद हुई थी।

Sidhu Moosewala Murder Case : धंसता चला जा रहा गैंगस्टर बिश्नोई, पंजाब पुलिस ने एक और केस ठोका

पंजाब सरकार और पुल‍िस की सफाई
पंजाब की बठ‍िंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्‍यू सामने आने के बाद जेल प्रशासन से लेकर सरकार तक की छ‍िछालेदर हो रही है। पंजाब सरकार और उसके पुलिस फोर्स ने सफाई दी है। उनका कहना है क‍ि न्‍यूज चैनल ने लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो इंटरव्‍यू जेल का नहीं है। दरअसल सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर ने जेल के अंदर से ही सवालों के जवाब दिए है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News