आईपीएल का खिताब हार कर भी ये टीम रही सबसे फायदे में

168

आईपीएल का 11वां संस्करण यानि कि इंडियन प्रिमिएर लीग 2018 खत्म हो चूका है |फाइनल में धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने के विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर ये खिताब अपने नाम किया |साथ ही अगर अंक तालिका के हिसाब से देखा जाए तो चेन्नई ख़िताब जीत कर पहले पायदान पर रही तो वहीँ हैदराबाद फाइनल मुकाबला हार कर दूसरे पायदान पर रही |

फायदे में रहीं ये टीमें
आईपीएल 2018 में युवाओं का बल्ला जम के बोला | जिन टीमों और खिलाड़ियों से प्रदर्शन की उम्मीद थी वह वो प्रदर्शन दिखा नहीं पाए | बेशक आईपीएल का खिताब चेन्नई के नाम रहा हो |लेकिन सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली टीम रही कोई और नही | जी हाँ ,इएसपीएन क्रिक इन्फो . की एक खबर के अनुसार शाहरुख़ खान की केकेआर यानी कोलकाता नाईट राइडर्स सबसे ज्यादा फायदे में रही |दरसल आपको बता दें कि केकेआर का ऑक्शन खर्च 63 करोड़ 72 लाख रहा,लेकिन टीम के खिलाडियों का प्रदर्शन 76 करोड़ 33 लाख का रहा | जिसके हिसाब से उन्हें 19.87 प्रतिशत फायदा हुआ | सीज़न की नंबर एक टीम चेन्नई सुपर किंग्स फ़ायदे में दूसरे नंबर पर रही | उन्होंने ऑक्शन में 67 करोड़ 47 लाख रुपये खर्च किये और प्रदर्शन 77 करोड़ 52 लाख का रहा|ऐसे में 14.89 प्रतिशत का फायदा हुआ | वहीँ सनराइजर्स हैदराबाद को 13.21 प्रतिशत का फायदा हआ तो युवा खिलाडियों वाली दिल्ली डेयरडेविल्स को 5.77 फीसदी का फायदा हुआ |

रॉयलस को हुआ सबसे ज्यादा नुक्सान
आरसीबी को इस आईपीएल में सबसे ज्यादा घाटा हुआl उन्होंने ऑक्शन में 79 करोड़ 15 लाख रुपये खर्च किए,लेकिन प्रदर्शन 63 करोड़ 33 लाख का हुआ और उन्हें 19 प्रतिशत का घाटा हुआ l तो वहीँ पंजाब और मुंबई को भी घटा हुआ |