जानियें, ऐसे देश के बारे में जिनकी करेंसी भारत से भी कम है!

576

किसी भी देश के लिए उसकी करेंसी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, बिना करेंसी के तो किसी भी देश की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। किसी देश की कितनी ताकत है, यह उसके करेंसी के मूल्य से ही आंका जा सकता है। दुनिया भर में करेंसी का ही बोलबाला दिखाई देता है, ऐसे में प्रत्येक देश अपनी करेंसी का मूल्य दूसरे देश की करेंसी से ज्यादा रखने की होड़ में लगा रहता है।

जी हाँ, अब आप सोच रहें होंगे कि आज हम करेंसी की ही क्यों बात किये जा रहे है तो चलिए आपको बताते है कि आज करेंसी से जुड़ी हुई ऐसी जानकारी आपके लिए लाए है, जिसे आप पहले से नहीं जानते होंगे। आज हम आपको दुनिया के दस ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे है, जहाँ की करेंसी भारतीय करेंसी से भी कम है। तो चलिए जानते है कि आखिर कौन-कौन से देश शामिल है, इस रेस में।

बोलीविया- यहाँ की करेंसी की बात करें तो एक रूपये में केवल 0.01 बोलिवियानो है। यहाँ की करेंसी सबसे कम है।

पैरागुए- यहाँ की करेंसी के भाव की बात की जाए तो एक रूपये में 74.26 गुआरानी है।

जिम्बाव्बें- यहाँ की करेंसी की बात की जाए तो एक रूपये में 5.85 zwd है।

कोस्टा रिका- यहाँ की करेंसी की बात की जाए तो एक रूपये में 8.15 कोलोंस ही है।

बेलारूस- यहाँ के करेंसी की बात करें तो एक रूपयें में 216 रूबल ही है।

कंबोडिया- यहाँ के करेंसी की बात करें तो एक रूपये में 6.93 रीएल है।

वियतनाम- यहाँ के करेंसी की बात करें तो एक रूपये में 338.35 डांग ही है।

हंगरी- यहाँ के करेंसी की बात करें तो एक रूपये में 4.22 फोंरिट ही है।

श्रीलंका- यहाँ की करेंसी की बात करें तो एक रूपये में 2.08 श्रीलंकन रूपये है।

मंगोलिया- इस देश की करेंसी की बात की जाए तो एक रूपये में 29.83 टुगरिट ही है।