Kirodi Lal Meena : REET के बाद उठाया RAS Mains पर सवाल, अब सांसद को लेकर आई ये खबर | BJP MP Kirodi Lal Meena REET RAS Exam allegations on Gehlot Government | Patrika News

130
Kirodi Lal Meena : REET के बाद उठाया RAS Mains पर सवाल, अब सांसद को लेकर आई ये खबर | BJP MP Kirodi Lal Meena REET RAS Exam allegations on Gehlot Government | Patrika News

Kirodi Lal Meena : REET के बाद उठाया RAS Mains पर सवाल, अब सांसद को लेकर आई ये खबर | BJP MP Kirodi Lal Meena REET RAS Exam allegations on Gehlot Government | Patrika News

BJP MP Kirodi Lal Meena REET RAS Mains Latest News Updates – चर्चा में सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का ‘खुफिया तंत्र’! एक के बाद एक कर रहे ‘खुलासे’, तथ्यों का दे रहे हवाला, आरोपों के मई सबूत स्वयं पहुंच चुके हैं ईडी और एसओजी दफ्तर, विधानसभा में सीएम गहलोत तक जता चुके हैं हैरानी, रीट के बाद अब आरएएस मेंस में भी धांधली की जताई आशंका, भाजपा बैनर से इत्तर ‘एकला चलो’ की मुहिम में सांसद!

जयपुर

Published: February 21, 2022 11:02:47 am

जयपुर।

गहलोत सरकार विरोधी ‘हल्ला बोल’ को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, रीट 2021 में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे और बेबाक आरोप लगाने के बाद उन्होंने आगामी दिनों में होने वाली राजस्थान प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा, आरएएस मेंस को लेकर भी कई तथ्यों को आधार बनाने हुए सवाल उठाये हैं। इस बीच राजनितिक गलियारों और सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच सांसद के व्यक्तिगत खुफिया तंत्र को लेकर चर्चाएं ज़ोरों पर हैं।

भाजपा बैनर से इतर चल रहे किरोड़ी!
पहले रीट और अब आरएएस परीक्षाओं में कथित अनियमितता को लेकर सांसद किरोड़ी लगातार खुद के स्तर पर सरकार को घेर रहे हैं। ‘खुलासों’ को लेकर की जाने वाली प्रेसवार्ता भी भाजपा प्रदेश मुख्यालय में ना होकर निजी आवास या अन्यत्र स्थान पर कर रहे हैं। खुलासों के पीछे उनके स्वयं के तंत्र काम कर रहे हैं, जिसके आधार पर बेरोज़गारों और युवाओं को न्याय दिलाने का दावा कर रहे हैं। हालांकि रीट मसले पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर हालिया हुए विधानसभा घेराव के दौरान सांसद डॉ मीणा सभा मंच पर नज़र आये थे और उन्होंने अपना उद्बोधन भी दिया था।

गहलोत उठा चुके हैं ‘किरोड़ी तंत्र’ पर सवाल
सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के व्यक्तिगत खुफिया तंत्र को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक सवाल उठा चुके हैं। विधानसभा में अपने उद्बोधन के दौरान गहलोत यहां तक कह चुके हैं कि किरोड़ीलाल मीणा से पूछा जाए कि आप किस गैंग से मिले हुए हैं। अगर आपको किसी गैंग के बारे में जानकारी थी, तो सरकार को पहले बताना चाहिए था। अपराध की जानकारी होते हुए भी उसकी जानकारी नहीं देना भी अपराध है। गहलोत ने कहा कि सांसद और उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। वे झूठे आरोप लगाकर राज्य सरकार को बदनाम करने में लगे हैं।

REET पर डॉ किरोड़ी के अब तक के दावे और ‘खुलासे’!
– कोलकाता की जिस प्रिंटिंग प्रेस में REET-2021 का पेपर छपा था, वहां से प्रदेश के एक मंत्री ने रीट का पेपर प्राप्त किया
– रीट का पेपर लीक शिक्षा संकुल से लीक होने के साथ प्रिंटिंग प्रेस से भी लीक किया गया और हजारों अभ्यर्थियों तक पहुंचाया गया
– रीट पेपर को राजस्थान के 40 परीक्षा केन्द्रों पर 20-20 करोड़ रुपए में बेचा गया
– REET-2021 में करीब 800 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है, इसमें से 100 करोड़ रुपए AICC को भेजे गए
– सीएम गहलोत के ओएसडी देवाराम सैनी, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा और राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने योजनाबद्ध तरीके से REET परीक्षा पेपर लीक करवाया
– मंत्री सुभाष गर्ग के पीएसओ हेमन्त यादव की भी लिप्तता बताई थी कि उनकी पत्नी को भी रीट का पेपर परीक्षा से पहले मिल गया था
– 1 लाख 23 अभ्यर्थियों के प्राप्तांक 140 से ज्यादा आए हैं, अभ्यर्थियों के प्राप्तांक 140 से 148 के बीच आना इशारा करता है कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है
– जयपुर में वंदना जादौन द्वारा संचालित उमंग कोचिंग, अपेक्स कोचिंग और सीकर के कलाम इंस्टिट्यूट पर भी पेपर प्राप्त करके करोड़ों रुपए ऐंठने का आरोप
– शेयरइट एप जो कि ब्लूटूथ की तरह बिना इंटरनेट के काम करता है, इसके जरिए इन कोचिंग सेंटर्स पर अभ्यर्थियों को रीट का पेपर देकर सॉल्व करवाया गया

खुद पहुंच गए थे ईडी और एसओजी
‘रीट पर चीट’ को लेकर सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। उनकी ओर से परीक्षा में कथित अनियमितता को लेकर सनसनीखेज़ और चौंकाने वाले आरोपों लगाने का सिलसिला जारी है। ख़ास बात तो ये है कि इन आरोपों को सबूत सहित साबित करने के लिए सांसद स्वयं प्रवर्तन निदेशालय और जांच एजेंसी एसओजी के दफ्तर तक पहुंच गए थे। हालांकि दोनों एजेंसियों ने सांसद के सबूतों की पेन ड्राइव को तो रख लिया लेकिन उनसे विस्तृत पूछताछ अभी तक नहीं की गई है।

…ऐसे तो अभी और होंगे खुलासे!
सांसद डॉ मीणा ने रीट परीक्षा में कथित अनियमितता की सीबीआई जांच की मांग पुरज़ोर तरीके से उठा रखी है। गहलोत सरकार की ओर से कड़े रुख के बावजूद उनकी ओर से नित-नए खुलासे और सनसनीखेज़ आरोप लगाने का सिलसिला जारी है। सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में सांसद के तेवर बरकरार रहने वाले हैं और संभावित है कि वे इस गरमाये विषय पर कुछ और ‘खुलासे’ कर सकते हैं।

अब RAS मेंस परीक्षा पर भी सवाल
भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी ने आगामी आरएस मेन्स परीक्षा में भी धांधली की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल ने रीट में तो घपले किए ही हैं, भविष्य में होने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा मे भी रीट से बड़ा घोटाला होने जा रहा है। सांसद ने आरोपों के पीछे कई दलीलें दी हैं, जिनमें कहा गया है कि आरपीएससी के पूर्व चैयरमेन और गांधी अध्ययन केंद्र के प्रोफेसर बीएम शर्मा की कोचिंग को फायदा पहुंचाने के सिलेबस में बदलाव हुआ है।

सांसद ने ये भी कहा है कि आरपीएससी और यूपीएससी के पद पर रहने वाले अफसर किसी भी लाभ पद नहीं रह सकते, लेकिन मुख्यमंत्री की मेहरबानी से प्रोफेसर बीएम शर्मा अभी राजीव गांधी इस्टीटयूट् ऑफ सोशल सांइस एवं गुड गर्वनेन्स के अध्यक्ष हैं। सरकार ने 100 करोड़ रुपये इस संस्थान के संचालन के लिए दे रखे हैं। मीणा ने आरोप लगाया कि न ही इस रकम के बारे में विधानसभा के अंदर बताया गया और न ही कोई आदेश जारी किया गया है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News