Kirit Somaiya: कहां हैं किरीट सोमैया और बेटा नील? INS विक्रांत केस में EOW की रेड, पूछताछ का भेजा समन

172
Kirit Somaiya: कहां हैं किरीट सोमैया और बेटा नील? INS विक्रांत केस में EOW की रेड, पूछताछ का भेजा समन

Kirit Somaiya: कहां हैं किरीट सोमैया और बेटा नील? INS विक्रांत केस में EOW की रेड, पूछताछ का भेजा समन

मुंबई: बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) और उनके नगरसेवक बेटे नील सोमैया (Neil Somaiya) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आईएनएस विक्रांत मामले (INS Vikrant Fund Case) में मंगलवार को मुंबई पुलिस की EOW की 3 सदस्यीय टीम ने किरीट सोमैया के कार्यालय और अन्य परिसरों में तलाशी ली। इसके बावजूद उनका कुछ पता नहीं चल सका। मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू टीम ने किरीट सोमैया और उनके बेटे नील को कल 13 अप्रैल को पेश होने के लिए समन जारी किया है। उधर, महाराष्ट्र के गृह विभाग के अनुसार, केस दर्ज होने के बाद किरीट सोमैया और उनके बेटे नील का पता नहीं चल पाया है।

दरअसल आईएनएस विक्रांत मामले में एक रिटायर्ड फौजी ने किरीट सोमैया और उनके बेटे दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। ट्रॉम्बे पुलिस स्टेशन में 53 वर्षीय रिटायर्ड फौजी बबन भोंसले (Baban Bhonsle) की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।

किरीट सोमैया और बेटे पर क्या आरोप?
शिकायतकर्ता का आरोप है कि सोमैया ने आईएनएस विक्रांत के लिए निधि एकत्रित करने का एक अभियान चलाया था। जहाज को बचाने के लिए उन्होंने भी सोमैया को दान दिया था। सोमैया ने इस मकसद के लिए 57 करोड़ रुपये से अधिक की निधि जुटाई, लेकिन महाराष्ट्र के राज्यपाल के सचिव कार्यालय में इस निधि को जमा कराने के बजाय उन्होंने निधि में अनियमितता (INS Vikrant Fund Misuse Case) की।

फौजी की शिकायत पर इन धाराओं में केस दर्ज
भोंसले ने अपनी शिकायत में कहा कि आईएनएस विक्रांत ने युद्धपोत के रूप में 1971 के युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। इसलिए जब इसे बचाने के प्रयास शुरू हुए तो मैंने इस मकसद के लिए कुछ रुपये दान करने के बारे में सोचा। मैंने सोमैया द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत 2013 में 2,000 रुपये दान दिए थे। भोंसले के साथ शिवसेना के स्थानीय नेताओं ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक विश्वास भंग), धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 34 (साझा मंशा) के तहत किरीट सोमैया, उनके बेटे नील और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

Maharashtra Politics: किरीट सोमैया पर PMC इमारत में जानलेवा हमला, शिवसैनिकों पर लगा आरोप

सोमैया की सफाई
आरोपों को खारिज करते हुए किरीट सोमैया ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि ‘सेव आईएनएस विक्रांत’ अभियान के तहत इकट्ठा निधि का दुरुपयोग नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वह अपने खिलाफ किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। अगर राउत के पास कोई सबूत है तो उन्हें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंपना चाहिए। सोमैया ने शिकायत की कि मुझे मेरे खिलाफ दायर की गई एफआईआर की कॉपी भी नहीं मिली है। राउत के राज्यपाल कार्यालय के एक पत्र का हवाला देने के बारे में पूछने पर सोमैया ने पत्रकारों के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News