एक बार फिर Dabbu Ratnani के आगे Kiara Advani ने उतारा टॉप, रेत पर लेटकर पार कीं सारी हदें
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabbu Ratnani) हर साल अपने कैलेंडर को लॉन्च करते हैं. इस बार भी वो सोशल मीडिया पर अपने नए कैलेंडर का ऐलान कर चुके हैं. इसका फोटोशूट शुरू भी हो गया है, जिसकी कुछ तस्वीरें सुर्खियों में छा गई हैं. डब्बू रतनानी (Dabbu Ratnani) के कैमरे में कैद होने के लिए हर स्टार बेताब रहता है. बीते दिनों ही सनी लियोनी (Sunny Leone) की टॉपलेस तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो खुद को हैट से कवर करती दिखी थीं. अब कियारा आडवानी (Kiara Advani) की भी नई टॉपलेस फोटो सामने आ गई हैं.
कियारा ने पहले भी कराया है बोल्ड शूट
कियारा आडवानी (Kiara Advani) ने डब्बू रतनानी के लिए इससे पहले भी टॉपलेस पोज दिया था. उसमें वह पत्ते के पिछे छिपी नजर आई थीं. इस तस्वीर का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया गया था, लेकिन अब एक बार फिर कियारा डब्बू रतनानी (Dabbu Ratnani) के फोटोशूट के लिए टॉपलेस हुई हैं. इस तस्वीर में वो अपनी बोल्ड अदाए दिखा रही हैं.
वायरल हुई तस्वीर
डब्बू रतनानी (Dabbu Ratnani) के इस फोटोशूट से सामने आई कियारा आडवानी (Kiara Advani) की तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. ये एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है, जिसमें कियारा बीच पर नजर आ रही हैं. वो रेत पर लेटकर अपनी दिलकश अदाए दिखा रही हैं. इस तस्वीर में उनकी बिखरी हुई जुल्फें नजर आ रही हैं. बड़े ही कॉम्फी अंदाज में लेटकर कियारा अपनी तिरछी निगाहों के साथ पोज दे रही हैं.
आलिया भी होंगी फोटोशूट का हिस्सा
बता दें, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी डब्बू रतनानी (Dabbu Ratnani) के इस फोटोशूट का हिस्सा हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर डब्बू ने इस बात की जानकारी दी है. इस वीडियो में आलिया खुद ही बोल्ड फोटोशूट का जिक्र कर रही हैं, जिसमें डब्बू कह रहे हैं कि ये एक सेक्सी फोटोशूट होगा. वैसे फिलहाल तो कियारा की तीस्वीर सामने आई है, जो लोगों को दीवाना बना रही है. दूसरी बार कियारा का ये अंदाज फैंस को खूब भा रहा है.
यह भी पढ़ें: पंजाब की ग्राम पंचायतों की संख्या कितनी है और इसका इतिहास क्या ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.