KGF Chapter 2 का नया पोस्टर लीक, ‘रॉकी’ का अंदाज देख फैंस की बढ़ी बेचैनी h3>
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगातार अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव किया जा रहा है. कोरोना वायरस की वजह से सिनामाघर बंद हैं, शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी रुका हुआ है. इस कारण फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की रिलीज डेट टालने को मजबूर हैं. इसी के चलते कन्नड़ स्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) की रिलीज डेट में भी लगातार बदलाव किए जाने की बात सामने आ रही है. इसी बीच फिल्म का एक पोस्टर भी लीक हो गया है.
‘केजीएफ 2’ का नया पोस्टर लीक
‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) का पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्टर में फिल्म के लीड हीरो और कन्नड़ स्टार यश यानी रॉकी धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में उनका रौब साफ नजर आ रहा है. पोस्टर में यश के सामने आग जलती नजर आ रही है और वो ब्लैक कोट-पैंट पहनकर कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. फैंस लगातार ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा रहे हैं कि ये फिल्म का नया पोस्टर है.
#KGFChapter2 #KGF2 #Yash #PrashanthNeel @TheNameIsYash pic.twitter.com/1ZzDteVOTQ
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) July 8, 2021
‘केजीएफ 2’ की रिलीज डेट पर संशय बरकरार
‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) की रिलीज को लेकर अलग-अलग अटकलें लग रही हैं. पहले खबरें थीं कि फिल्म को 16 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. कई दिनों बाद खूबरें आई कि फिल्म सितंबर में रलीज होगी. माना जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स इस साल 2021 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) को दिवाली पर रिलीज कर सकते हैं. ऐसा करने से फिल्म को एक लंबा वीकेंड मिलेगा, जिससे कमाई पर असर नहीं पड़ेगा. साथ ही कोरोना के हालात भी तब तक सुधरने की उम्मीद है. ऐसे में फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है. मेकर्स का यही प्लान है कि फिल्म को तब रिलीज किया जाए थियेटर्स में भारी संख्या में लोग फिल्म को देखने पहुंचे. है.
New Poster : Dream Warrior Pictures to release India’s most expected film #KGFChapter2 in Tamil Nadu.. #Yash #KGF2 #KGF2Teaser pic.twitter.com/DDbnPPNz7V
— Digit Binge (@Digitbinge) July 8, 2021
#KGFChapter2 #KGF2 #Yash #PrashanthNeel @TheNameIsYash pic.twitter.com/1ZzDteVOTQ
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) July 8, 2021
पहले पार्ट को भी लोगों ने किया पसंद
बता दें, ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) का ट्रेलर रिलीज हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है. ऐसे में फैंस को कन्नड़ स्टार यश की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इसका पहना भाग भी लोगों को खूब पसंद आया था. बाहुबली की तरह ही केजीएफ चैप्टर 1 को भी फैंस ने खूब पसंद किया था और पूरे देश में फिल्म के चर्चे थे. अब केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म को भी पैन इंडिया 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ‘Taarak Mehta…’ के टप्पू और गोगी ही नहीं ये दो एक्ट्रेस भी हैं ‘बहनें’
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगातार अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव किया जा रहा है. कोरोना वायरस की वजह से सिनामाघर बंद हैं, शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी रुका हुआ है. इस कारण फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की रिलीज डेट टालने को मजबूर हैं. इसी के चलते कन्नड़ स्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) की रिलीज डेट में भी लगातार बदलाव किए जाने की बात सामने आ रही है. इसी बीच फिल्म का एक पोस्टर भी लीक हो गया है.
‘केजीएफ 2’ का नया पोस्टर लीक
‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) का पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्टर में फिल्म के लीड हीरो और कन्नड़ स्टार यश यानी रॉकी धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में उनका रौब साफ नजर आ रहा है. पोस्टर में यश के सामने आग जलती नजर आ रही है और वो ब्लैक कोट-पैंट पहनकर कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. फैंस लगातार ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा रहे हैं कि ये फिल्म का नया पोस्टर है.
#KGFChapter2 #KGF2 #Yash #PrashanthNeel @TheNameIsYash pic.twitter.com/1ZzDteVOTQ
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) July 8, 2021
‘केजीएफ 2’ की रिलीज डेट पर संशय बरकरार
‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) की रिलीज को लेकर अलग-अलग अटकलें लग रही हैं. पहले खबरें थीं कि फिल्म को 16 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. कई दिनों बाद खूबरें आई कि फिल्म सितंबर में रलीज होगी. माना जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स इस साल 2021 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) को दिवाली पर रिलीज कर सकते हैं. ऐसा करने से फिल्म को एक लंबा वीकेंड मिलेगा, जिससे कमाई पर असर नहीं पड़ेगा. साथ ही कोरोना के हालात भी तब तक सुधरने की उम्मीद है. ऐसे में फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है. मेकर्स का यही प्लान है कि फिल्म को तब रिलीज किया जाए थियेटर्स में भारी संख्या में लोग फिल्म को देखने पहुंचे. है.
New Poster : Dream Warrior Pictures to release India’s most expected film #KGFChapter2 in Tamil Nadu.. #Yash #KGF2 #KGF2Teaser pic.twitter.com/DDbnPPNz7V
— Digit Binge (@Digitbinge) July 8, 2021
#KGFChapter2 #KGF2 #Yash #PrashanthNeel @TheNameIsYash pic.twitter.com/1ZzDteVOTQ
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) July 8, 2021
पहले पार्ट को भी लोगों ने किया पसंद
बता दें, ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) का ट्रेलर रिलीज हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है. ऐसे में फैंस को कन्नड़ स्टार यश की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इसका पहना भाग भी लोगों को खूब पसंद आया था. बाहुबली की तरह ही केजीएफ चैप्टर 1 को भी फैंस ने खूब पसंद किया था और पूरे देश में फिल्म के चर्चे थे. अब केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म को भी पैन इंडिया 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ‘Taarak Mehta…’ के टप्पू और गोगी ही नहीं ये दो एक्ट्रेस भी हैं ‘बहनें’
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें