Share Market: आज एशियन पेंट्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज जैसे शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है अच्छी तेजी
हाइलाइट्स:
- शेयर बाजारों (Stock Market) में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी।
- बैंक शेयरों में तेज गिरावट और वैश्विक शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख की वजह से घरेलू शेयर बाजार नीचे आए।
- फेडरल रिजर्व ने कहा है कि वह मानक अल्पकालिक नीतिगत दर 2023 के आखिर तक दो बार बढ़ाएगा।
मुंबई
शेयर बाजारों (Stock Market) में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स 178.65 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,323.33 अंक पर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 76.15 अंक यानी 0.48 प्रतिशत गिरकर 15,691.40 अंक पर बंद हुआ था। बैंक शेयरों में तेज गिरावट और वैश्विक शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख की वजह से घरेलू शेयर बाजार नीचे आए।
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आर्थिक पूर्वानुमान को देखते हुए तेजड़िये पीछे हटे हैं। विकसित देशों की तुलना में उभरते बाजारों में आर्थिक पुनरूद्धार की दर धीमी होने से निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।’’ फेडरल रिजर्व ने कहा है कि वह मानक अल्पकालिक नीतिगत दर 2023 के आखिर तक दो बार बढ़ाएगा। इससे उपभोक्ता और कंपनी कर्ज पर असर पड़ेगा। इससे पहले, अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने कहा था कि 2024 से पहले नीतिगत दर में बदलाव होने का कोई अनुमान नहीं है।
Petrol Diesel Price: भोपाल में आम आदमी का पेट्रोल 105 के पार, जानें अपने शहर में दाम
आज इन शेयरों में दिख सकती है तेजी
शुक्रवार को हिमाद्री स्पेशियलिटी, BLS इंटरनेशनल, BEML, KEC इंटरनेशनल, एशियन पेंट्स, सुपरहाउस, धुनसेरी वेंचर्स, रवि कुमार डिस्टिलर, अतुल ऑटो, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, Cyient, Weizmann, होंडा इंडिया पावर, टाइम्स गारंटी, मोल्ड टेक पैकेजिंग, द हाई टेक गियर्स, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज और SIL इन्वेस्टमेंट्स के शेयरों में तेजी दिख सकती है।
इन शेयरों में रह सकती है गिरावट
वहीं इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, कोल इंडिया, DLF, मणप्पुरम फाइनेंस, REC, अपोलो टायर्स, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, केलटन टेक सॉल्युशन, भारत फोर्ज, चोलामंडलम इन्वेस्ट, HBL पावर सिस्टम्स, बलरामपुर चीनी, इक्विटास होल्डिंग्स, बजाज कंज्यूमर केयर, मिंडा कॉरपोरेशन, नाटको फार्मा, जियोजीत फाइनेंशियल, Dr. Reddy’s Labs, आयशर मोटर्स, सनटेक रियल्टी, रेडिंग्टन (इंडिया), कजारिया सिरेमिक्स, ओबेरॉय रियल्टी, मैन इंडस्ट्रीज, Inox Wind, फिनोलैक्स केबल्स, रूपा एंड कंपनी, HDFC AMC, DCM श्रीराम, अलकेम लैबोरेटरीज, लक्स इंडस्ट्रीज, गोदरेज इंडस्ट्रीज, बॉश, फोर्स मोटर्स, एशियन होटल्स (नॉर्थ) और जिलेट इंडिया आदि के शेयरों में गिरावट का रुख रह सकता है।
साइबर फ्रॉड के हो गए शिकार? राष्ट्रीय हेल्पलाइन और रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म पर करिए रिपोर्ट; ऐसे बच जाएगी गाढ़ी कमाई
लिवाली और बिकवाली को लेकर क्या अनुमान
आज रेडिको खेतान, APL अपोलो ट्यूब, PNB हाउसिंग, श्री रेणुका शुगर और टाटा टेलिकम्युनिकेशन में जोरदार लिवाली देखने को मिल सकती है। इसकी वजह है कि गुरुवार को इनके शेयरों ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर छुआ था। वहीं अनमोल इंडिया, अरिहंत कैपिटल मार्केट्स और विकास इकोटेक RE के शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिल सकती है। इसकी वजह है कि गुरुवार को इनके शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर थे।
यह भी पढ़ें: पंजाब की ग्राम पंचायतों की संख्या कितनी है और इसका इतिहास क्या ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.