Kanpur News: सपा विधायक की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी, इरफान सोलंकी की विधायकी पर लटकी तलवार

7
Kanpur News: सपा विधायक की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी, इरफान सोलंकी की विधायकी पर लटकी तलवार

Kanpur News: सपा विधायक की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी, इरफान सोलंकी की विधायकी पर लटकी तलवार

कानपुर से विधायक इरफान सोलंकी की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। इरफान पर 18 मुकदमे दर्ज हैं, उनका आपराधिक इतिहास लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस विधायक की हिस्ट्रीशीट खोल सकती है।

 

सपा विधायक इरफान सोलंकी
सुमित शर्मा, कानपुरः यूपी के कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी पर चारों तरफ से पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस इरफान सोलंकी की हिस्ट्रशीट खोलने की तैयारी कर रही है। शस्त्र निरस्तीकरण को लेकर पुलिस की तरफ से डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि इरफान सोलंकी पर 18 मुकदमे दर्ज हैं। डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे होने पर पुलिस किसी भी अपराधी की हिस्ट्रीशीट खोल सकती है, जबकि इसी जुलाई के अंत या फिर अगस्त के पहले सप्ताह में जाजमऊ आगजनी मामले में कोर्ट का फैसला आ सकता है, जिसमें 8 से 10 साल की सजा का प्रावधान है। जिसकी वजह से उनकी विधानसभा सदस्यता भी जा सकती है।इरफान सोलंकी पर विवादित प्लाट पर बनी झोपड़ी में आग लगाने, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने, बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाण पत्र देने, रंगदारी मांगने, मोरंग कारोबारी की 400 गज जमीन पर कब्जा करने, पुलिस से अभद्रता करने समेत गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई थी। पिछले कुछ महीनों में इरफान सोलंकी पर 8 मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही इरफान पर मुकदमों संख्या बढ़कर 18 हो गई है। इरफान महाराजगंज तो उनके भाई रिजवान सोलंकी कानपुर जेल में बंद हैं।

इरफान पर दर्ज हैं 18 मुकदमे

सपा विधायक की रायफल का लाइसेंस पिछले दिनों डीएम कोर्ट ने निरस्त कर दिया था। लाइसेंस निरस्त करने की मुख्य वजह उनका आपराधिक इतिहास को माना गया था। पुलिस विभाग की तरफ से विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ डीएम कोर्ट को जो रिपोर्ट भेजी गई है, उसमें 18 मुकदमों का जिक्र किया गया है। जाजमऊ आगजनी मामले से पहले इरफान सोलंकी पर 10 मुकदमें दर्ज थे।

बलवा की धाराओं में दर्ज हैं 7 मुकदमे

सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ पहला मुकदमा 2008 में उन्नाव के अचलगंज थाने में दर्ज हुआ था, जिसमें हत्या के प्रयास, बलवा, धमकी देना और मारपीट की धाराएं शामिल थीं। इसके बाद कानपुर के ग्वालटोली थाने में 2010 में पीआईएनएच ऐक्ट में दर्ज हुआ था। जानकारी के मुताबिक, इरफान पर बलवा की धाराओं में सात मुकदमें दर्ज हैं। आने वाले दिनों में सपा विधायक की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News