Kanpur News: संगठन में दिखने लगा चाचा का रुतबा? शिवपाल के करीबी को कानपुर में मिली सपा की कमान

18
Kanpur News: संगठन में दिखने लगा चाचा का रुतबा? शिवपाल के करीबी को कानपुर में मिली सपा की कमान

Kanpur News: संगठन में दिखने लगा चाचा का रुतबा? शिवपाल के करीबी को कानपुर में मिली सपा की कमान


Shivpal Yadav: पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह के करीबी रहे हैं। मुनींद्र शुक्ला ने मुलायम सिंह और शिवपाल सिंह यादव के साथ लंबे वक्त तक संगठन के लिए काम कर चुके हैं। इसके साथ ही यह तर्क दिया जा रहा है कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए पुराने लोगों का सहारा लिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नए जिलाध्यक्षों को जून तक बूथ कमेटियों के गठन का निर्देश दिया है।

 

शिवपाल यादव (फाइल फोटो)
सुमित शर्मा, कानपुरः लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गई हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए, 25 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की है। वहीं इस नई कार्यकारिणी में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav ) का संगठन में असर दिखने लगा है। सपा ने कानपुर की कमान पुराने और भरोसेमंद हाथों में सौंपी है। सपा महानगर अध्यक्ष फजल महमूद को बनाया गया है, और जिला ग्रामीण इकाई की कमान पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला को सौंपी गई है। इस पद की जिम्मेदारी दोनों पहले भी संभाल चुके हैं। पुराने समाजवादियों का मामना है कि संगठन में शिवपाल सिंह यादव का असर देखने को मिल रहा है।पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह के करीबी रहे हैं। मुनींद्र शुक्ला ने मुलायम सिंह और शिवपाल सिंह यादव के साथ लंबे वक्त तक संगठन के लिए काम कर चुके हैं। इसके साथ ही यह तर्क दिया जा रहा है कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए पुराने लोगों का सहारा लिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नए जिलाध्यक्षों को जून तक बूथ कमेटियों के गठन का निर्देश दिया है।

पिता भी रहें हैं महानगर अध्यक्ष

सपा महानगर अध्यक्ष फजल महमूद इससे पहले भी इस पद पर 12 अप्रैल 2016 से 27 दिसंबर 2017 तक महानगर अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं। फजल महमूद के पिता सैयद महमूद अहमद सपा के संस्थापक महानगर अध्यक्ष रह चुके हैं। 28 अक्टूबर 1993 महानगर अध्यक्ष बने थे। इनकी गिनती कट्टर समाजवादियों में होती थी।

12 साल रहे ग्रामीण जिलाध्यक्ष

पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला मुलायम सिंह यादव के परिवार के करीबी रहे हैं। मुनींद्र शुक्ला को ग्रामीण जिला इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है। मुनींद्र शुक्ला पहले इसी पद पर 12 साल रह चुके थे। विधानसभा चुनाव 2012 में जब उन्हे बिठूर विधानसभा से टिकट मिली, और जीत के बाद उन्होने ग्रामीण जिला इकाई का पद छोड़ दिया था। संगठन ने उन्हे एक बार फिर से जिम्मेदारी सौंपी है।

नए और पुराने नेताओं में मतभेद

पुराने समाजवादियों का कहना है कि संगठन की जड़े मजबूत करने के लिए, हाईकमान ने जमीनी और मजबूत पकड़ वाले समाजवादियों का सहारा लिया है। वहीं सपा के नवयुवक नेताओं को पार्टी का यह स्टैंड अच्छा नहीं लगा है। नए नेताओं का मानना है कि संर्घष का दौर है, जिसमें सीधे सरकार से टकराव होता है। इस स्थिति में नए नेताओं को जिम्मेदारी देनी चाहिए। फजल महमूद का कहना है कि संगठन सड़क पर उतर जनता के हितों की मांग करेगी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Get Kanpur News, Breaking news headlines about Kanpur crime, Kanpur politics and live updates on local Kanpur news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News