Kanpur: जनता दरबार में फरियादी से दुर्व्यवहार का वीडियो हुआ वायरल तो डीएम ने दी सफाई, शब्द मेरे नहीं

109
Kanpur: जनता दरबार में फरियादी से दुर्व्यवहार का वीडियो हुआ वायरल तो डीएम ने दी सफाई, शब्द मेरे नहीं

Kanpur: जनता दरबार में फरियादी से दुर्व्यवहार का वीडियो हुआ वायरल तो डीएम ने दी सफाई, शब्द मेरे नहीं

सुमित शर्मा, कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से डीएम नेहा शर्मा (Kanpur DM Neha Sharma) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे एक बुजुर्ग दंपत्ति को फटकारती नजर आ रही हैं। यह वीडियो डीएम के जनता दरबार का बताया जा रहा है। डीएम के जनता दरबार में बुजुर्ग भी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। वे अपनी शिकायत डीएम से कर रहे थे। बार-बार अपनी बात डीएम के सामने रख रहे थे। इस दौरान डीएम भड़क गईं। उन्होंने बुजुर्ग को जमकर फटकार लगा दी। उन्होंने फरियादी को कहा कि ज्यादा रंगदारी मत दिखाओ। जाकर उधर बैठो। वीडियो वायरल हुआ तो डीएम ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि एडिटेड वीडियो को वायरल किया जा रहा है। शब्द मेरे नहीं हैं।

कानपुर डीएम नेहा शर्मा का जनता दरबार 24 मई का है। डीएम का जनता दरबार नर्वल ब्लॉक में चल रहा था। इस दौरान एक बुजुर्ग अपनी शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंचे। वे जमीन विवाद से संबंधित समस्या लेकर आए थे। डीएम को वे कुछ बता रहे थे, तभी उनका पारा हाई हो गया। डीएम ने कहा कि बैठो चलो, चुपचाप बैठो वहां पर। तुम नहीं बोल पा रहे। ये बोल नहीं पा रहे और इनको यहां ले आए हो। इतना बीपी का प्रॉब्लम है तो घर में रखो इनको। दरअसल, डीएम बुजुर्ग की ओर से पहले भी शिकायत पर केवल भरोसा दिलाए जाने की बात कर दी गई थी। यह बात डीएम को कुछ खास पसंद नहीं आई और वे भड़क गईं।

बुजुर्ग के बारे में जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है, वे आनंदी उत्तम हैं। वे 72 वर्षीय हैं और पूर्व प्रधान हैं। आनंदी अवैध कब्जे की शिकायत लेकर आए थे। सरसौल प्रखंड के बड़ा गांव की प्रधान रेणु सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों की शिकायत लेकर डीएम के जनता दरबार पहुंची थीं। रेणु पूर्व प्रधान की बहू हैं। प्रधान रेणु और उनके पति अमरीश ने डीएम को कब्जेदारों के नाम डीएम को दिए। डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर पूर्व प्रधान ने कहा कि पिछली बार भी जब डीएम आए थे तो यही आश्वासन दिया था। आप भी आश्वासन दे रही हैं। यह सुनते ही डीएम साहिबा का पारा हाई हो गया और वे बुजुर्ग पर बरस पड़ीं।

जमीन विवाद के मामले में योगी सरकार की ओर से लगातार कार्रवाई हो रही है। अवैध कब्जों को मुक्त कराने का कार्य किया जा रहा है। इसको देखते हुए बुजुर्ग पूर्व प्रधान की ओर से उम्मीद की जा रही थी कि डीएम की ओर से ऐक्शन का निर्देश जारी होगा। लेकिन उन्हें उनके गुस्से का शिकार होना पड़ा। इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। अब डीएम नेहा शर्मा का इस मामले में बयान सामने आया है। डीएम ने कहा कि वीडियो में मैं ही हूं, लेकिन इसे एडिट किया गया है। मैंने जो शब्द बोले थे, उसे हटाया गया है।

साथ ही, डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि वहां पर जो कुछ हुआ, उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। जनता दरबार में प्रधान, प्रधान पति और उनके ससुर आए हुए थे। प्रधान पति और उनके ससुर अपनी बात रख रहे थे। हमने केवल इतना कहा कि प्रधान को अपनी बात रखने दीजिए। प्रधान पति और उनके ससुर बात क्यों रख रहे हैं। इस पर दोनों भड़क गए और अभद्र बातें करने लगे। अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। डीएम ने कहा कि वायरल वीडियो में पूरे मामले के कुछ भाग को दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि पूरे मामले को इस प्रकार से क्यों मैन्यूपुलेट किया गया।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News