Kangana Ranaut ने बताया क्यों पसंद है रेगिस्तान, राजस्थान की सैर कर शेयर की तस्वीरें

101
Kangana Ranaut ने बताया क्यों पसंद है रेगिस्तान, राजस्थान की सैर कर शेयर की तस्वीरें


नई दिल्ली: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों ‘तेजस’ (Tejas) फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान गई हुई हैं, इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर कई तस्वीरें शेयर की. इन फोटोज में वह प्लेन से राजस्थान घूमती नजर आ रही हैं, उन्होंने अपने एक ट्वीट में राजस्थान की संस्कृति और वहां की प्राकृतिक खूबसूरती का जिक्र किया है और बताया है कि उन्हें क्यों रेगिस्तान पसंद है. 

कंगना रनौत ने तेजस टीम को किया धन्यवाद 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने राजस्थान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह सुबह के उगते सूरज के साथ प्लेन में बैठ कर रेगिस्तान को ऊपर से देखती नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए उन्होंने ‘तेजस’ (Tejas) की टीम का धन्यवाद किया और जगह की तारीफ भी की. कंगना ने लिखा है, ‘आज सुबह काम पर, लॉन्ग ड्राइव के झंझट से बचाने के लिए टीम #Tejas को धन्यवाद देती हूं, जब भी मैं इस इलाके को देखती हूं, मुझे आश्चर्य होता है कि राजस्थान को प्रकृति के मामले में एक कच्चा सौदा मिला है और यह संसाधन अभी भी सबसे मजबूत, सांस्कृतिक और सौंदर्य के रूप में सामने आए हैं. जिसने लोगों को पनाह दी है.’ 

 

 

Kangana Ranaut को क्यों पसंद है रेगिस्तान? 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक और ट्वीट में लिखा है, लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं रेगिस्तान से इतना प्यार क्यों करती हूं, इसकी वजह भावनात्मक रूप से ठंड और बांझ मिट्टी की बेरुखी नहीं है, मौसम की क्रूरता या कठोरता भी नहीं है, बल्कि मुझे जो प्यार है वो यहां के दुर्लभ जीवन से है जो प्यार के अलावा और कुछ भी ठहरने नहीं देता, रेगिस्तान किसी भी चीज का विरोध नहीं कर सकता’. कंगना ने इस ट्वीट के अंत में एक हार्ट वाली इमोजी लगाई है.

 

यह भी पढ़ें- ‘मुन्ना भइया’ अमर हैं! फिर जिंदा होगा दिव्येंदु, Mirzapur 3 में होगा बड़ा खुलासा

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link