नई दिल्ली: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों ‘धाकड़’ (Dhaakad) की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म के लिए कंगना काफी मेहनत कर रही हैं और अपने एक्शन सीक्वेंस को खुद ही कर रही हैं. जिसके वीडियो कंगना (Kangana Ranaut) आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डालती ही रहती हैं.
तस्वीर में क्या है लिखा
जासूसी थ्रिलर ‘धाकड़’ (Dhaakad) की शूटिंग कर रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लगातार 10 रातों तक शूटिंग करने के बाद सेट से एक फोटो शेयर की है. शुक्रवार को कंगना (Kangana Ranaut) ने जो फोटो ट्वीट की है, उसमें वे एक्शन से भरपूर अवतार में दिखाई दे रही हैं. वहीं निर्देशक रजनीश रजी (Razy Ghai) घई उनके साथ मजाकिया अंदाज में पोज दे रहे हैं. इस फोटो को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘नॉन स्टॉप एक्शन की 10वीं नाइट शिफ्ट, 14 घंटे की शिफ्ट ने रात से सुबह कर दी लेकिन लेकिन हमारे निर्देशक इस मोड में हैं कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. वैसे मैं पूरी तुम्हारी ही हूं… इसे और ऊपर ले जाएं. अंत में उन्होंने हैशटैग लगाकर अपनी फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) का नाम लिखा.
10th night shift non stop action, 14 hours shift night rolled in to morning but our chief @RazyGhai be like tum mujhe khoon do main tumhe aazadi dunga..
Well I am all yours ….. bring it on #Dhaakad pic.twitter.com/8aswVi7Lce— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 12, 2021
यह भी पढ़ें- Sooryavanshi की Release Date Final, इस दिन करेंगे Akshay Kumar sliver Screen पर धमाका
पहले कर चुकी हैं अपनी तारीफ
अपने अभिनय कौशल की तारीफ करते हुए हाल ही में कंगना (Kangana Ranaut) ने ट्वीट किया था, ‘मैंने जितनी बड़ी रेंज में परफॉर्म किया है, दुनिया में अभी ऐसी कोई अभिनेत्री नहीं है, जिसने ऐसा किया हो, मैं बहस के लिए तैयार हूं यदि धरती पर कोई और अभिनेत्री इससे ज्यादा रेंज दिखा सके. तब तक तो मैं इस बात पर गर्व करने का आनंद ले सकती हूं.’ आपको बता दें ‘धाकड़’ एक स्पाई थ्रिलर है जिसमें कंगना (Kangana Ranaut) ‘एजेंट अग्नि’ की भूमिका निभाएंगी. वहीं अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), रुद्रवीर नाम के किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म 1 अक्टूबर 2021 को रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 14 Finale: Bipasha Basu ने बताया इस Contestant को विनर, सोशल मीडिया पर होने लगा ट्रेंड
और भी फिल्मों का काम बाकी..
इसके अलावा कंगना (Kangana Ranaut) फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) में तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता (Jayalalilthaa) का किरदार निभा रही हैं. फिल्म से एक्ट्रेस के कई लुक पहले ही चर्चा का विषय बन चुके हैं और फैन्स का भी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. ये फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म के अलावा कंगना (Kangana Ranaut) ‘तेजस’ (Tejas) में भी काम कर रही है. इस फिल्म में वह भारतीय वायु सेना की एक फाइटर पायलट के किरदार में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- Nora की मेहनत देख रह जाएंगे दंग, इस गाने के लिए जमकर बहाया था पसीना