विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे कामरान अकमल, कहा- मुझे उनकी कप्तानी पर कोई शक नहीं
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब गंवाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। यह लगातार तीसरा आईसीसी टूर्नामेंट था, जहां विराट की अगुवाई में टीम इंडिया चैम्पियन बनने से चूक गई। कई फैन्स तो उन्हें कप्तानी पद से हटने की मांग भी कर रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल इस मामले में विराट के साथ खड़े हैं और वे मानते हैं कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार के बावजूद विराट को भारत का कप्तान बने रहना चाहिए।
अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर विराट को सपोर्ट करते हुए कहा कि, ‘विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी और जबरदस्त कप्तान हैं। वे काफी अग्रेसिव और इमोशनल हैं। किसी भी खिलाड़ी को भारत की कप्तानी संभालने का मौका मिला है, उसने टीम को हमेशा आगे ही बढ़ाया है। यह सौरव गांगुली के साथ शुरू हुआ था और बाद में राहुल द्रविड़ और एम एस धोनी की कप्तानी तक चलता रहा है।’
WTC फाइनल में फ्लॉप शो के बाद चेतेश्वर पुजारा के सपोर्ट में उतरे सुनील गावस्कर, ऐसे किया बचाव
उन्होंने कहा कि, ‘यह बात जरूर है कि बहुत लोग इस बात की शिकायत करते हैं कि विराट की कप्तानी में भारत ने कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है, लेकिन इसके अलावा उन्होंने लगभग सब कुछ जीता है। उनकी अगुवाई में भारत की कई सीरीज अपने नाम की हैं। वो थोड़े बहुत अनलकी जरूर रहे हैं, लेकिन मुझे उनकी कप्तानी पर कोई शक नहीं है। वे एक महान कप्तान और एक मैच विनर खिलाड़ी हैं।’
WTC फाइनल में नहीं चला विराट का बल्ला
बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। पहली पारी में उन्होंने जरूर 44 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन दूसरी पारी में वे फ्लॉप रहे और 13 रन ही बना सके। उन्हें दोनों पारियों में कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपना शिकार बनाया। भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और पूरी टीम मात्र 170 रनों पर ऑलआउट हो गई। काइल जैमीसन को उनकी दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जल्द मैदान पर चौके-छक्के लगाते दिखेंगे युवराज सिंह, इस टीम से जुड़ने के बेहद करीब
यह भी पढ़ें: कौन से भगवान की पूजा करने से मनपसंद दुल्हन मिलती है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.