झारखंड: दूसरे चरण में झारखंड की 20 सीटों के लिए वोटिंग शुरू,260 उम्मीदवार मैदान में

253
1
झारखंड: दूसरे चरण में झारखंड की 20 सीटों के लिए वोटिंग शुरू,260 उम्मीदवार मैदान में aft

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 20 सीटों पर मतदान जारी है. 1 बजे तक 45.44 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. जबकि अन्य 18 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा.

गुमला के बघनी गांव में सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत हो गई. पता चला है कि चुनाव प्रभावित करने के लिए कुछ उपद्रवी बूथ के पास जुट रहे थे. चाईबासा के कोरिया में देर रात नक्सलियों ने बम ब्लास्ट किया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में मोर्टार दागा। यहां मतदान प्रभावित हुआ है.

दूसरे चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत 260 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 29 महिला प्रत्याशी हैं. वहीं, मतदाताओं की संख्या 48,25,038 है। 2014 विस चुनाव में इन 20 सीटों पर 68.01 फीसदी वोटिंग हुई थी

इन जगहों पर बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, मझगांव, जगरनाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, सिसई, मांडर, तोरपा, खूंटी, सिमडेगा, कोलेबिरा इत्यादी

मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्पीकर डॉ. दिनेश उरांव, भाजपा के बागी नेता सरयू राय, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मंत्री रामचंद्र सहिस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा इस चरण के चुनाव से जुड़ी हुई है. इस चरण में इनकी प्रतिष्ठा दाव पर लगी है.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद रेप केस पर संसद में बोलीं जया बच्चन, बलात्कारियों को भीड़ के हवाले कर देना चाहिए

इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 16 अनुसूचित जनजातियों के लिए, जबकि एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. शेष तीन सीटें सामान्य श्रेणी की हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव मैदान में 231 पुरुष और 29 महिला समेत कुल 260 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी सीट से सबसे ज्यादा 20-20 प्रत्याशी तो सरायकेला से सबसे कम 7 उम्मीदवार खड़े हैं. पोटका, चाईबासा और मनोहरपुर सीट से सबसे ज्यादा 3-3 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.