JEE Main Result: अस्मित और हिमांशु बने JEE मेन के दिल्ली टॉपर्स, दोनों का ड्रीम इंस्टिट्यूट IIT h3>
जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई 2022 के पहले सेशन का रिजल्ट सोमवार को जारी हो गया। इन नतीजों में दिल्ली के अस्मित नांगिया और हिमांशु गर्ग 2022 के टॉपर बने हैं। दोनों को 99.9984506 पर्सेंटाइल स्कोर मिला है। दोनों का आईआईटी से इंजीनियरिंग करने का सपना है।
अस्मित नांगिया (बाएं) और हिमांशु गर्ग (दाएं)
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली के अस्मित नांगिया और हिमांशु गर्ग दिल्ली के जेईई मेन 2022 टॉपर बने हैं। दोनों को 99.9984506 पर्सेंटाइल स्कोर मिला है। दोनों का आईआईटी से इंजीनियरिंग करने का सपना है। जेईई (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) के पहले सेशन का रिजल्ट सोमवार को जारी हुआ। 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है, इनमें दिल्ली से कोई स्टूडेंट नहीं है। JEE Result: दूसरी से शुरू की पढ़ाई, मजदूर के बेटे ने JEE में किया कमाल, 99.93 पर्सेंटाइल लाकर लहराया परचम ‘करना चाहता हूं दुनिया की मुश्किलें आसान’ द्वारका के रहने वाले अस्मित नांगिया के लिए दिल्ली टॉपर बनने की खबर सरप्राइज लेकर आया। अस्मित ने बताया, मेरा पेपर काफी अच्छा गया था, मगर मैंने टॉपर बनने का सोचा नहीं था। मैं क्लास 10 से इस एग्जाम की तैयारी कर रहा हूं। डीपीएस आरकेपुरम के स्टूडेंट अस्मित कहते हैं, मैं अब जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा हूं मगर जेईई मेन का दूसरा सेशन भी दूंगा ताकि अपना स्कोर और बेहतर शायद 100 पर्सेंटाइल कर सकूं। कंप्यूटर्स मेरा पैशन है, मैं कंप्यूटर इंजीनियरिंग करना चाहता है। मेरा ड्रीम इंस्टिट्यूट आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे है। अस्मित का मानना है कि पैशन ही आपको आगे बढ़ाता है। वह कहते हैं, मैंने क्लास 10 में ही इंजीनियरिंग करने का फैसला ले लिया था। पढ़ाई में मैं रेगुलर हूं, खूब प्रैक्टिस करता हूं और एंजॉय करके पढ़ता हूं। कोचिंग की जरूरत थी, तो वो भी ली। मैं चाहता हूं कि कंप्यूटर्स इंजीनियरिंग में आगे बढ़कर दुनिया की असल दिक्कतों को सॉल्व करूं।
JEE Mains में 14 छात्रों को मिले 100% नंबर, 7 छात्र तेलुगु राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के ‘अगर पसंद का फील्ड, तो पढ़ाई कभी बोरिंग नहीं होगी’ द्वारका के रहने वाले जेईई मेन के दूसरे दिल्ली टॉपर हिमांशु गर्ग के लिए टॉप पोजिशन पर आना यादगार पल है। हिमांशु कहते हैं, पिछले दो साल से मैं इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए तैयार कर रहा हूं। पढ़ाई में मेरी हमेशा से ही दिलचस्पी रही है। मैं कोचिंग में भी और घर पर भी पढ़ाई करता हूं और यह कभी बोरिंग नहीं होता। बस यह देखना जरूरी है कि मेहनत करने में तभी मजा आएगा, जब आप अपनी दिलचस्पी के फील्ड में आगे बढ़ेंगे। साथ ही आपको कामयाबी चाहिए तो शॉर्टकट नहीं अपना सकते। वह कहते हैं, मैं आईआईटी में एडमिशन चाहता हूं और इसलिए जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहा हूं।
अगला लेखदिल्ली में बारिश के बाद लोगों को उमस से मिली राहत
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : success story jee main result 2022: delhi boy ashmit and himanshu delhi jee main toppers Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews