Jaipur का क्राइम कंट्रोल इन तीन महिला IPS अफसरों के जिम्मे, जानिए कौंन हैं ये लेडी सिंघम?

29
Jaipur का क्राइम कंट्रोल इन तीन महिला IPS अफसरों के जिम्मे, जानिए कौंन हैं ये लेडी सिंघम?

Jaipur का क्राइम कंट्रोल इन तीन महिला IPS अफसरों के जिम्मे, जानिए कौंन हैं ये लेडी सिंघम?


जयपुर: राजस्थान सरकार ने 75 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इस तबादला सूची के साथ ही 13 फरवरी देर रात 23 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। जयपुर कमिश्नरेट में दो और महिला आईपीएस की तैनातगी के साथ ही अब शहर में क्राइम कंट्रोल करने की जिम्मेदारी में तीन महिला आईपीएस को सौंप दी गई है। जयपुर कमिश्नरेट में चार पुलिस जिले हैं उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम। पश्चिम जिले में वंदिता राणा पहले से डीसीपी के रूप में तैनात है। अब राशी डोगरा डूडी को डीसीपी नोर्थ की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही डीसीपी क्राइम की कमान आईपीएस जयेष्ठा मैत्रयी को सौंपी गई है। आइये जानते हैं इन तीन महिला आईपीएस अफसरों के बारे में…

एसीबी में एसपी साथ डीसीपी क्राइम रह चुकी हैं वंदना राणा

वर्ष 2017 बैच की आईपीएस वंदना राणा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। जुलाई 2022 से वे जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी वेस्ट के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वे एसीबी में एसपी रहने के साथ ही जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी क्राइम रह चुकी हैं और जोधपुर कमिश्नरेट में डीसीपी वेस्ट रह चुकी हैं। पिछले सात महीनों में डीसीपी वंदना राणा के निर्देशन में कई बड़े खुलासे हुए हैं। मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर दर्जनों तस्करों की धरपकड़ की जा चुकी है। पुलिसिंग के साथ वे सामाजिक कार्यों में भी काफी एक्टिव रहती हैं। महिला सुरक्षा के लिए जिले में महिलाओं के कई ग्रुप बनाए हैं जिनके जरिए वे समाज में उन महिलाओं को प्रेरित करती हैं जो जुल्म सहन करती है।

जोधपुर की बहू राशि डोगरा जयपुर में संभालेंगी कानून व्यवस्था​

जोधपुर की बहू राशि डोगरा जयपुर में संभालेंगी कानून व्यवस्था​

वर्ष 2012 बैच की आईपीएस राशी डोगरा डूडी सम्बलपुर (ओडिसा) की रहने वाली है। आईपीएस बनने से पहले वे स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में काम कर चुकी हैं। एमबीए डिग्री होल्डर राशी डोगरा जोधपुर की बहू हैं। मुम्बई में बैंक में जॉब करने के दौरान उनकी मुलाकात जोधपुर निवासी अभिनव डूडी से हुई। शादी के बाद राशी डोगरा डूडी ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और सलेक्ट हो गई। इन्हें जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी नोर्थ की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वे डूंगरपुर, हनुमानगढ और बाड़मेर जिले में एसपी रह चुकी हैं। जीआरपी जोधपुर, सीआईडी एसएसबी जोधपुर और विजिलेंस जयपुर में भी एसपी की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।

उदयपुर और भीलवाड़ा के बाद जयेष्ठा मैत्रयी अब जयपुर में ​

उदयपुर और भीलवाड़ा के बाद जयेष्ठा मैत्रयी अब जयपुर में ​

वर्ष 2018 बैच की आईपीएस जयेष्ठा मैत्रयी मध्यप्रदेश की रहने वाली है। वर्ष 2021 में वे उदयपुर जिले के गिरवा सर्किल में अंडर ट्रेनिंग वृत्ताधिकारी रही हैं और उसके बाद भीलवाड़ा में एडिशनल एसपी के तौर पर काम किया। एसपी स्तर यानी डीसीपी के तौर इनकी यह पहली पोस्टिंग है। पहली ही पोस्टिंग में सरकार ने इन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी क्राइम का पद बहुत ही महत्वपूर्ण है। संगठित अपराधों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी कमिश्नरेट की इसी विंग पर है। मादक पदार्थों की तस्करी के साथ अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पिछले एक साल से क्राइम विंग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

जयपुर की यातायात व्यवस्था संभालेंगे 2 आईपीएस

-2-

जयपुर में लगातार बढते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए राज्य सरकार यातायात व्यवस्था संभालने के लिए दो आईपीएस लगाए हैं। सीनियर आईपीएस डॉ. रामेश्वर सिंह को एडिशनल कमिश्नर लगाया गया है जबकि आईपीएस प्रह्लाद कृष्णिया डीसीपी ट्रैफिक के तौर पर पहले से कार्यरत हैं। प्रह्लाद कृष्णिया वर्ष 2017 में आरपीएस से पदोन्नत होकर आईपीएस बने हैं। झुंझुनूं के रहने वाले प्रह्लाद कृष्णिया दौसा, बीकानेर और एसीबी में एसपी रह चुके हैं। करीब एक साल तक वे डीसीपी ईस्ट जयपुर भी रह चुके हैं और पिछले 7 महीने से ट्रैफिक डीसीपी का जिम्मा संभाल रहे हैं।।

डॉ. रामेश्वर सिंह बने एडिशनल कमिश्नर

डॉ. रामेश्वर सिंह बने एडिशनल कमिश्नर

डॉ. रामेश्वर सिंह वर्ष 2015 में आरपीएस से पदोन्नत होकर आईपीएस बने हैं। वे जयपुर ग्रामीण और भीलवाड़ा में एसपी रहने के साथ जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी हेडक्वॉटर रह चुके हैं। यातायात व्यवस्था में बदलाव करते हुए अब सीनियर आईपीएस डॉ. रामेश्वर सिंह को एडिशनल कमिश्नर लगाया गया है। रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News