Tamil Nadu Election 2021: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों से भारी कैश जब्त किए जा रहे हैं. आयकर (Income Tax) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) अधिकारियों ने 15 मार्च को मक्कल नीधि मय्यम कोषाध्यक्ष के दफ्तर और आवास से 11.5 करोड़ कैश पकड़ा था.
चुनाव की मांग
मणपाराई विधान सभा क्षेत्र का 2008 से प्रतिनिधित्व करने के बाद चंद्रशेखर अब यहां फिर से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं. मणिथानेया मक्कल काची (MKM) के प्रदेश महासचिव पी. अब्दुल समद, चंद्रशेखर के खिलाफ द्रमुक गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: असम का ऐसा रहस्यमयी गांव जहां हर साल हजारों पक्षी खुदकुशी करने आते हैं?
लगातार बरामद हो रहा कैश
चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों से भारी कैश जब्त किया जा रहा है. आयकर (Income Tax) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) अधिकारियों ने 15 मार्च को मक्कल नीधि मय्यम कोषाध्यक्ष के दफ्तर और आवास से 11.5 करोड़ कैश पकड़ा था.
तमिलनाडु का चुनावी कार्यक्रम
तमिलनाडु में विधान सभा की 234 सीटों पर छह अप्रैल को मतदान होगा. जबकि दो मई को वोट की गिनती की जाएगी. इस बार सिर्फ एक चरण में विधान सभा चुनाव कराए जा रहे हैं. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा. इसके साथ ही मतदान का समय भी एक घंटे के लिए बढ़ाया गया है.