यरूशलम: इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ( PM Benjamin Netanyahu) ने सोमवार को यरूशलम में भ्रष्टाचार के मुकदमे की फिर से सुनवाई शुरू होने पर खुद को दोषी न ठहराए जाने का आग्रह किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यरूशलम जिला अदालत में 3 जजों के पैनल के सामने नेतन्याहू पेश हुए और अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया.
नेतन्याहू ( PM Benjamin Netanyahu) ने अपने वकीलों द्वारा पेश किए गए एक दस्तावेज का जिक्र करते हुए कहा, “मैं अपने नाम से लिखे गए जवाब की पुष्टि करता हूं.”
20 मिनट में ही कोर्ट से चले गए नेतन्याहू
इस जबाव में उन्होंने रिश्वत, धोखाधड़ी और विश्वास के उल्लंघन के आरोपों को खारिज किया है. हिब्रू भाषा के हाएट्रज अखबार ने बताया कि जजों से अनुमति लेकर वह 20 मिनट में ही कोर्ट से चले गए थे और उनके वकील उनकी ओर से बहस करते रहे. उनके वकील बोअज बेन जूर और अमित हदाद ने तर्क दिया कि संवैधानिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया था. साथ ही अभियोजन पक्ष ने आरोप को खारिज कर दिया.
ये भी पढ़ें: क्या ईरान ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया है?
3 अलग-अलग मामलों में भ्रष्टाचार के आरोप
बता दें कि इजराइल में सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेतन्याहू के खिलाफ 3 अलग-अलग मामलों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिन पर सुनवाई चल रही है. उन पर आरोप है कि उन्होंने रईस दोस्तों से कीमती उपहार लिए और मीडिया में अच्छा कवरेज पाने के लिए मीडिया टायकून को लाभ पहुंचाया.
हालांकि 71 वर्षीय नेता ने इन आरोपों को साजिश करार दिया है. वह इजराइल के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन पर पद पर रहते हुए मुकदमा चल रहा है. उनके खिलाफ पूरे इजराइल में साप्ताहिक प्रदर्शन हो रहे हैं और उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही है.