IPL टिकट ऑनलाइन लिया है, तो बॉक्स ऑफिस से हार्ड कॉपी ले लें, वरना नहीं मिलेगी स्टेडियम में एंट्री…

29
IPL टिकट ऑनलाइन लिया है, तो बॉक्स ऑफिस से हार्ड कॉपी ले लें, वरना नहीं मिलेगी स्टेडियम में एंट्री…

IPL टिकट ऑनलाइन लिया है, तो बॉक्स ऑफिस से हार्ड कॉपी ले लें, वरना नहीं मिलेगी स्टेडियम में एंट्री…

नई दिल्लीः देशभर में इन दिनों आईपीएल की धूम है। अलग-अलग शहरों में लोग अपनी-अपनी टीमों को चीयर करने के लिए स्टेडियम पहुंच रहे हैं। दिल्ली में भी मैच वाले दिन अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास रात में शानदार माहौल देखने को मिलता है। बेशक दिल्ली की टीम अपने शुरुआती 4 मैच हार गई हो, लेकिन इससे फैंस के जोश में कोई कमी नहीं आई है। अच्छी संख्या में फैंस दिल्ली कैपिटल्स को चीयर करने स्टेडियम पहुंच रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।


ऑनलाइन टिकट बुकिंग वाले फैंस को हो रही परेशानी

मैच देखने के लिए कई लोग ऑनलाइन टिकट बुक करके स्टेडियम पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें गेट पर टिकट रिडीम कराने में परेशानी आ रही है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए नियम यह है कि अगर किसी ने पेटीएम से ऑनलाइन टिकट बुक किया है, तो उसे बॉक्स ऑफिस से क्यूआर कोड रिडीम कराके टिकट की हार्ड कॉपी ही लेकर स्टेडियम जाना होगा। बिना टिकट की हार्ड कॉपी के केवल फोन में मौजूद क्यू आर कोड से स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। हालांकि ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर यह जानकारी दी गई है, लेकिन कई लोगों को इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ गया। लोग बिना सॉफ्ट कॉपी लेकर स्टेडियम पहुंचे और ऐसे में उन्हें बॉक्स ऑफिस से टिकट लाने के लिए कहा गया।

अरुण जेटली स्टेडियम

मेंबर्स वाले पास लेकर घुसे थे 4 बुकी, DDCA के भीतरी लोगों के शामिल होने की आशंका
कल रात अरुण जेटली स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे अभिषेक ने बताया कि पेटीएम से टिकट बुक की थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस से टिकट कलेक्ट नहीं की। हमें लगा कि ऑनलाइन क्यूआर कोड से ही एंट्री हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमें बॉक्स ऑफिस से जाकर टिकट लानी पड़ी। इस पर डीडीसीए के एक कर्मचारी ने बताया कि केवल ऑनलाइन क्यूआर कोड से एंट्री नहीं मिल सकती। लोगों को टिकट लेकर ही स्टेडियम आना होगा। ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर जानकारी दी भी गई है कि बिना टिकट की हार्ड कॉपी के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी, लेकिन फिर भी लोग उसे नजरअंदाज कर रहे हैं। फिर उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग यहां आकर सुरक्षाकर्मियों से बहस करते हैं, लेकिन उसका कोई फायदा ही नहीं है।

Fan1

दिल्ली में मैच देखने आए दर्शक

NBT स्टिंग ऑपरेशन: ट्रेन की तरह मैच के ‘तत्काल टिकट’… IPL में खूब चल रहा ये गंदा धंधा

कहां-कहां बॉक्स ऑफिस

  • राजा राम मोहन रॉय मेमोरियल हॉल (बाल भवन के पास)
  • 24 Seven : डिफेंस कॉलोनी, कनॉट प्लेस, करोल बाग, मयूर विहार फेज़ 1, कड़कड़डूमा, द्वारका सेक्टर-4, टैगोर गार्डन, पीतमपुरा सीडी ब्लॉक
  • बॉक्स ऑफिस से टिकट सुबह 11 बजे से लेकर शाम को 7 बजे तक ऑनलाइन क्यूआर कोड रिडीम करा के कलेक्ट की जा सकती है
  • टिकट कलेक्ट करते समय टिकट बुक करने वाले को अपना कोई वैलिड गवर्नमेंट आईडी प्रूफ दिखाना जरूरी है
  • अगर टिकट किसी और ने बुक की है और कलेक्ट करने कोई और जा रहा है तो टिकट कलेक्ट करने वाले का और टिकट बुक करने वाले दोनों की आईडी जरूरी होगी। साथ ही जिसकी आईडी पर टिकट बुक की गई होगी, उसे एक लेटर भी टिकट कलेक्ट करने वाले के नाम देना होगा कि यह व्यक्ति मेरी जगह टिकट कलेक्ट कर रहा है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News