Share Market Update : FACT, PTC India Financial के शेयरों में करें निवेश, होगी शानदार कमाई
घरेलू शेयर (Share Market) बाजारों में पिछले चार सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला बुधवार को टूट गया। चौतरफा बिकवाली दबाव में बाजार के प्रमुख सूचकांक गिरकर बंद हुए। हालांकि, बाजार का सेंटिमेंट अब भी मजबूत है। कोरोना (corona) के नए मामलों में कमी से धीरे-धीरे राज्य पाबंदियों में ढील दे रहे हैं। इससे आर्थिक गतिविधियां (Economic Activities) पटरी पर लौट रही हैं। गुरुवार को चुनिंदा शेयरों में निवेश से शानदार कमाई हो सकती है।
इन शेयरों में निवेश से होगा मुनाफा
एफएसीटी (FACT), पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल (PTC India Financial), जीई टीएंडडी इंडिया (GE T&D India), उषा मार्टिन (usha martin), बीएएसएफ इंडिया (BASF India), एनसीएल इंडस्ट्रीज, सूर्या रोशनी, मास्टेक, उमंग डेयरीज और विनायल केमिकल्स के शेयरों में तेजी रहने की उम्मीद है। मूविंग एवरेज कनवर्जेंस डायवर्जेंस (Moving Average Convergence Divergence) से इसके संकेत मिले हैं। इनके अलावा जेएसडब्लू एनर्जी, चंबल फर्टिलाइजर्स और वैबको शेयरों में मजबूती आ सकती है। इनमें निवेश से शानदार कमाई हो सकती है।
इन्फोसिस का शेयर रेकॉर्ड हाई पर, एक महीने में चढ़ चुका है 13 फीसदी
इन शेयरों में आ सकती है कमजोरी
गुरुवार को बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), अशोक लेलैंड (Ashok Leyland), टीवी18 ब्रॉडकास्ट (TV18 Broadcast), एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance), हिमाद्री स्पेशियलिटी, आरबीएल बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस और सिप्ला के शेयरों में कमजोरी आ सकती है। मूविंग एवरेज कनवर्जेंस डायवर्जेंस (Moving Average Convergence Divergence) से इसके संकेत मिले हैं। इनके अलावा अनमोल इंडिया और विकास ईकोटेक आरई के शेयरों पर दबाव दिख सकता है।
Jubilant FoodWorks का शेयर 5 फीसदी तेजी के साथ रेकॉर्ड हाई पर, जानिए क्या रही वजह
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की नीतिगत घोषणा से पहले वैश्विक बाजारों में सतर्क रुख देखने को मिल रहा है। अमेरिका में कीमतों में वृद्धि से मुद्रास्फीति प्रवृत्ति को लेकर चिंता बढ़ी है। हालांकि फेडरल रिजर्व नरम रुख बनाये रखता है और अल्पकालीन मुद्रास्फीति दबाव को लेकर शांत टिप्पणी करता है, तो इससे बाजार में तेजी आ सकती है।’’
यह भी पढ़ें: भगवान और आत्मा में क्या अंतर है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.