दिल्ली में आज से शुरू होगा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवायजरी

140
दिल्ली में आज से शुरू होगा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवायजरी

दिल्ली में आज से शुरू होगा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवायजरी

नई दिल्ली: प्रगति मैदान में आज से ट्रेड फेयर शुरू होने जा रहा है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी इस पूरे इलाके में ट्रैफिक मैनेजमेंट का प्लान तैयार कर लिया है। अभी 18 तारीख तक तो बिजनेस डेज रहेंगे और इस दौरान केवल स्पेशल पास धारकों को ही एंट्री मिलेगी, लेकिन 19 तारीख से आम लोगों की एंट्री खुल जाएगी और टिकट लेकर लोग मेले में जा सकेंगे। ऐसे में 19 से 27 नवंबर के बीच ज्यादा भीड़ उमड़ेगी और इसका ट्रैफिक पर भी खासा असर दिखाई देगा। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके लोगों को आगाह किया है।

इन सड़कों पर हेवी रहेगा ट्रैफिक
ट्रेड फेयर के चलते 14 से 27 नवंबर तक प्रगति मैदान के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक कंजेशन का सामना करना पड़ सकता है। खासकर शाम के वक्त मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, प्रगति मैदान टनल रोड, तिलक मार्ग, आईटीओ, आईपी मार्ग, भगवानदास रोड, पुराना किला रोड, सिकंदरा रोड, शेरशाह रोड समेत आस-पास की अन्य सड़कों पर लोगों को ट्रैफिक जाम मिल सकता है। बारापूला एलिवेटेड रोड और इंडिया गेट पर भी इसका असर दिख सकता है। वीकेंड्स में दोपहर बाद रश बढ़ने के कारण छुट्टी के दिन भी यहां से गुजरते वक्त लोगों को दिक्कत हो सकती है।
आप भी जाना चाहते हैं दिल्ली ट्रेड फेयर, DMRC ने इन 67 मेट्रो स्टेशनों पर कर रखा है टिकट का इंतजाम
ट्रैफिक पुलिस का अनुमान है कि अभी शुरुआत में रोज करीब 40-50 हजार लोग ट्रेड फेयर देखने आ सकते हैं। अंतिम दिनों में, खासकर वीकेंड्स में यह आंकड़ा एक लाख के पार भी जा सकता है। इसके चलते प्रगति मैदान के आसपास ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि अगर वे ट्रेड फेयर में नहीं जा रहे हैं, तो प्रगति मैदान के आसपास से गुजरने से बचें और जितना हो सके, ट्रेड फेयर के दौरान मेट्रो या बसों से यात्रा करने का प्रयास करें।
navbharat times -मेट्रो-बसों से दफ्तर जाएंगे तो फील्ड वर्क कैसे होगा… BS-3 और BS-4 कारों की एंट्री बैन से बढ़ी चिंता
नई पार्किंग में आम लोगों के लिए नहीं
ट्रैफिक पुलिस ने यह भी साफ किया है कि प्रगति मैदान के आसपास किसी को भी सड़क किनारे गाड़ी पार्क करने या रोकने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ऐसे लोगों का चालान काटा जाएगा और क्रेन से उठाकर गाड़ी जब्त कर ली जाएगी। इन गाड़ियों को नैशनल स्टेडियम की पार्किंग में ले जाया जाएगा। वहां जाकर लोगों को चालान भरकर अपनी गाड़ी छुड़वानी पड़ेगी। प्रगति मैदान के नजदीक केवल भैरों मंदिर की पार्किंग में, प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन और चिड़ियाघर की पार्किंग में और वीकेंड में भगवानदास रोड पर ही लोग प्राइवेट गाड़ियां पार्क कर सकेंगे। प्रगति मैदान के नीचे बनाई गईं और टनल रोड से कनेक्ट होने वाली नई अंडरग्राउंड पार्किंग्स को अभी आम लोगों के इस्तेमाल के लिए नहीं खोला जा रहा है। यहां केवल एग्जिबिशन लगाने वालों को ही गाड़ियां ले जाने की इजाजत होगी, जिसके लिए आईटीपीओ की तरफ से स्पेशल पास/पार्किंग स्टीकर्स जारी किए जाएंगे। इसके चलते ट्रेड फेयर के दौरान प्रगति मैदान की टनल रोड में भी कंजेशन बढ़ सकता है।

पैदल चलने वालों का मूवमेंट बढ़ेगा
ट्रेड फेयर के दौरान मथुरा रोड से भगवानदास रोड और सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग पर राइड टर्न भी बंद रहेगा। आम लोगों को गेट नंबर 5-ए और 5-बी से एंट्री नहीं दी जाएगी। जनरल पब्लिक की एंट्री केवल गेट नंबर 1, 4, 10, 11 और क्राफ्ट म्यूजियम के नजदीक बने गेट से होगी। मीडिया और आईटीपीओ के अधिकारियों की एंट्री गेट नंबर 4 और 10 से होगी। इस दौरान प्रगति मैदान के आसपास पैदल चलने वालों का मूवमेंट बढ़ने के कारण भी ट्रैफिक पर असर पड़ेगा।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News