क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ रोचक तथ्य

600

‘रुपया-पैसा’ सुनते ही दिमाग में सिक्के और नोटों की तस्वीर बन जाती है । मगर वक़्त के इस बदलते में दौर में हर चीज़ का रूप भी बदलता रहा है ऐसे ही रुपया-पैसा भी नोटों और सिक्को से बदल क्रेडिट और डेबिट कार्डो में बदल गया है। अब हर जगह खर्च करने के लिए हमे खूब सारा नकद पैसा या सिक्के ले के घूमने की जरूरत नहीं है, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के आगमन से लोगो के पैसे गुम होने के डर के साथ साथ लेन-देन भी सुगम हो गया है। मगर क्या कभी सोचा है कि जो कार्ड हमे इतना फायदा देते है वो कैसे बने, कहाँ से आये? तो आइयें इन सवालों के जवाब हम आपको इस वीडियो के माध्यम से बताते है, जहाँ आप को क्रेडिट कार्ड से जुडी काफी रोचक जानकारियाँ देखने और जानने को मिलेगी ।