Indore News : झांकी चल समारोह, दुरुस्त होने लगा मार्ग और टूटने लगे मकान | Tableau Ceremony : The Roads Getting Repaired | Patrika News h3>
शहर में दस दिनी गणेशोत्सव के बाद अनंत चतुर्दशी पर झिलमिलाती झांकियों का कारवां कोरोना की वजह से पिछले दो वर्ष से ओझल रहा है। अब जब कोरोना को लेकर संकट नहीं है तो अनंत चतुर्दशी पर झांकी निकालने की परंपरा को निभाने के काम पर मिल मजदूर लग गए हैं। इसके चलते मालवा मिल, हुकमचंद मिल, राजकुमार मिल, स्वदेशी मिल, कल्याण मिल, होप टेक्सटाइल्स में झांकियों का निर्माण शुरू हो गया है। इनके साथ ही खजराना गणेश मंदिर, नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण और कन्केश्वरी इंफोटेक आदि अन्य संस्थाओं की भी झांकियां बन रही हैं। झांकियों के साथ चलने वाले अखाड़ों में भी चल समारोह की तैयारी शुरू हो गई है। अखाड़ों के उस्ताद और खलीफा अपने-अपने पहलवानों को हैरतअंगेज करतब दिखाने के लिए तैयार कर रहे हैं।
रोड की हालत है खराब अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियों के कारवां को लेकर मार्ग को दुरूस्त करने में निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसर जुट गए हैं। झांकी मार्ग पर गौराकुंड से खजूरी बाजार, राजबाड़ा होते हुए कृष्णपुरा छत्री तक रोड की हालत बहुत खराब है। इसके चलते आज सुबह से कृष्णपुरा छत्री पर रोड की हालत सुधारने का काम स्मार्ट सिटी कंपनी ने शुरू किया ताकि झांकियों का कारवां आसानी से निकल जाए। गौराकुंड चौराहा को भी ठीक किया जा रहा है। खजूरी बाजार से राजबाड़ा तक डक्ट में इलेक्ट्रिक लाइन डालने का काम चल रहा है। इसके पूरा होने पर डक्ट में बारीक गिट्टी भरकर रोड के लेवल में किया जाएगा।
यहां भर रहे गड्ढें इसके अलावा झांकी मार्ग के अन्य रूट भंडारी मिल पुल से चिकमंगलूर चौराहा, जेल रोड, एमजी रोड, कृष्णपुरा छत्री, नंदलालपुरा फल-सब्जी मंडी लेनरोड, जवाहर मार्ग, बंबई बाजार चौराहा, नृसिंह बाजार चौराहा और सीतलामाता बाजार तक रोड के गड्ढे भरने का काम जनकार्य विभाग कर रहा है। तीन दिन में झांकी मार्ग को दुरूस्त करने का टारगेट रखा गया है, क्योंकि 9 सितंबर की रात को झांकियों का कारवां अखाड़ों के साथ निलेगा। इस दौरान कोई परेशान नहीं हो। इसको ध्यान में रखकर ही काम किया जा रहा है।
झांकी मार्ग पर तोड़ा खतरनाक मकान आज सुबह 9.30 बजे निगम का रिमूवल अमला झांकी मार्ग (एमजी रोड) पर पहुंचा। यहां पर गौराकुंड के आगे चौराहे से शक्कर बाजार जाने वाले मार्ग के कॉर्नर अति खतरनाक मकान को तोडऩे के लिए रिमूवल अमला पहुंचा। जिस मकान को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई, उसका नंबर 29 और मालिक रवींद्र गंगवाल है। जी प्लस टू बने इस मकान में कोई नहीं रहता था, क्योंकि वह पूरी तरह से जर्जर हो गया था। इसलिए आज सुबह रिमूवल विभाग की गैंग ने उपायुक्त लता अग्रवाल, क्षेत्रीय बिल्डिंग इंस्पेक्टर प्रभात तिवारी और सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे के निर्देशन में जेसीबी चलाकर मकान को तोड़ दिया। इसके पास ही एक अन्य मकान के खतरनाक हिस्से को भी तोड़ा ताकि झांकी देखने आने वाले लोगों के साथ घटना-दुर्घटना न हो।
शहर में दस दिनी गणेशोत्सव के बाद अनंत चतुर्दशी पर झिलमिलाती झांकियों का कारवां कोरोना की वजह से पिछले दो वर्ष से ओझल रहा है। अब जब कोरोना को लेकर संकट नहीं है तो अनंत चतुर्दशी पर झांकी निकालने की परंपरा को निभाने के काम पर मिल मजदूर लग गए हैं। इसके चलते मालवा मिल, हुकमचंद मिल, राजकुमार मिल, स्वदेशी मिल, कल्याण मिल, होप टेक्सटाइल्स में झांकियों का निर्माण शुरू हो गया है। इनके साथ ही खजराना गणेश मंदिर, नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण और कन्केश्वरी इंफोटेक आदि अन्य संस्थाओं की भी झांकियां बन रही हैं। झांकियों के साथ चलने वाले अखाड़ों में भी चल समारोह की तैयारी शुरू हो गई है। अखाड़ों के उस्ताद और खलीफा अपने-अपने पहलवानों को हैरतअंगेज करतब दिखाने के लिए तैयार कर रहे हैं।
रोड की हालत है खराब अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियों के कारवां को लेकर मार्ग को दुरूस्त करने में निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसर जुट गए हैं। झांकी मार्ग पर गौराकुंड से खजूरी बाजार, राजबाड़ा होते हुए कृष्णपुरा छत्री तक रोड की हालत बहुत खराब है। इसके चलते आज सुबह से कृष्णपुरा छत्री पर रोड की हालत सुधारने का काम स्मार्ट सिटी कंपनी ने शुरू किया ताकि झांकियों का कारवां आसानी से निकल जाए। गौराकुंड चौराहा को भी ठीक किया जा रहा है। खजूरी बाजार से राजबाड़ा तक डक्ट में इलेक्ट्रिक लाइन डालने का काम चल रहा है। इसके पूरा होने पर डक्ट में बारीक गिट्टी भरकर रोड के लेवल में किया जाएगा।