देश में यहाँ खुल रहा है ट्रांसजेंडर के लिए कॉलेज, होंगी यह सुविधाएं

768

ट्रांसजेंडर को हमारे समाज में नीची नज़रों से देखा जाता है। देश में गर्ल्स के लिए स्कूल है और बॉयज के लिए बॉयज स्कूल है। लेकिन शायद ही सुना होगा कि ट्रांसजेंडर के लिए देश में कोई स्कूल है। लेकिन यह अब होने जा रहा है। यह स्कूल कक्षा 1 की क्लास से पोस्ट ग्रेजुएशन तक होगा। आइये इस बारें में विस्तार से जानते हैं।

ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए देश का पहला विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में खोला जाएगा ताकि अपने सदस्यों को कक्षा एक से PG तक सही अध्ययन करने और यहां तक ​​कि शोध करने और पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने की सुविधा भी इस कॉलेज के जरिये मिल पायेगी।

कुशीनगर जिले के फाजिलनगर ब्लॉक में खुलने वाला विश्वविद्यालय, अखिल भारतीय किन्नर शिक्षा सेवा ट्रस्ट (अखिल भारतीय ट्रांसजेंडर शिक्षा सेवा ट्रस्ट) द्वारा बनाया जा रहा है।

यह देश में अपनी तरह का पहला देश है जहाँ ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम होंगे और इसकी प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है।

ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मोहन मिश्रा ने कहा, “अगले साल 15 जनवरी से समुदाय के सदस्यों द्वारा लाए गए दो बच्चों को प्रवेश मिल जाएगा और फरवरी और मार्च से अन्य कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।”

विश्वविद्यालय में, ट्रांसजेंडर समुदाय कक्षा एक से पीजी तक सही अध्ययन कर सकेंगे और यहां तक ​​कि शोध कर पीएचडी की उपाधि भी प्राप्त कर सकेंगे।

विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा कि समुदाय के सदस्य शिक्षा प्राप्त करेंगे और देश को एक नई दिशा देने में सक्षम होंगे।

यह भी पढ़ें: साल 2020 में कब कब लगेंगे सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण

समुदाय के सदस्यों में से एक गुड्डी किन्नर ने कहा, “मुझे खुशी है कि हम शिक्षित होंगे और समाज में सम्मान प्राप्त करेंगे। शिक्षा में शक्ति है और मुझे यकीन है कि इससे न केवल हमारे जीवन, बल्कि दूसरों के जीवन में भी बदलाव आएगा।”