भारत ने वेस्टइंडीज को आखिरी टी-20 मैच में 6 विकेट से हराया

193

तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भारत नें वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर दी है। टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम नें 181 रनों का स्कोर खडा किया। वेस्टइंडीज की तरफ़ निकोलस पुरन ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली।

IND vs WI T20 3rd match 3 news4social -

शिखर धवन नें खेली शानदार पारी

स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल सस्ते में ही पवैलियन लोट गए। उनके बाद शिखर धवन और ऋषभ पंत ने पारी का संभाला। शिखर धवन नें 92 रनों की शानदार पारी खेली 92 रनों की पारी में शिखर धवन ने 62 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के लगाए। पिछले मैच के हिरो रहे राहित शर्मा इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए।

IND vs WI T20 3rd match 4 news4social -

वेस्टइंडीज ने की लचर गेंदबाजी

भारतीय टीम को कम स्कोर पर रोकने के लिए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों नें शानदार गेंदबाजी नहीं की।  वेस्टइंडीद का कोई भी गेंदबाज शानदार गेंदबाजी नहीं कर सका। जिसका परिणाम ये हुआ की भारतीय टीम नें मैच को बड़ी आसानी से जीत लिया। शुरुआती झटके देने के बाद वेस्टइंडीज का कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को रोक नहीं पाया।